UP IPS Transfer News : यूपी पुलिस में बड़े फेरबदल की आहट, अंबेडकर जयंती के बाद कई जिलों के कप्तानों की कुर्सी हिलेगी, 25 से ज्यादा IPS अफसरों के तबादले तय, कमिश्नरेट और जोन स्तर पर भी होगी भारी हलचल

लखनऊ/रफ्तार टुडे।
उत्तर प्रदेश में जल्द ही आईपीएस अफसरों के तबादलों की एक बड़ी लिस्ट जारी होने वाली है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद शासन स्तर पर 25 से अधिक आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस फेरबदल में कई जिलों के कप्तान बदले जाएंगे, तो कई वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमोशन के बाद नई तैनाती दी जाएगी।
प्रमोशन के बाद कप्तानों के तबादले तय, नई ज़िम्मेदारी की तैयारी
इस बार जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले निश्चित माने जा रहे हैं, उनमें मुजफ्फरनगर, झांसी, फतेहगढ़ और मथुरा के पुलिस अधीक्षक प्रमुखता से शामिल हैं। ये चारों अधिकारी हाल ही में डीआईजी पद पर प्रमोट हुए हैं, लिहाजा उन्हें नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इनमें से दो अधिकारियों को किसी रेंज में आईजी स्तर पर तैनात किए जाने की संभावना है।
इन जिलों के कप्तानों की भी बदलेगी पोस्टिंग
सूत्रों की मानें तो कुछ जिलों में कप्तानों की तैनाती को दो साल या उससे अधिक हो चुके हैं। ऐसे में इन जिलों में भी नए कप्तानों की नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है। इनमें कानपुर देहात, बाराबंकी, इटावा, बुलंदशहर, अयोध्या, गोरखपुर, कौशांबी, हमीरपुर, बागपत और संत कबीरनगर जैसे जिले शामिल हैं। यहां तैनात आईपीएस अधिकारियों को नई जगह भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
लंबे समय से तैनात अफसरों पर गिरेगी गाज
कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो एक ही जिले या जोन में दो साल से अधिक समय से तैनात हैं, या फिर जिनके कामकाज को लेकर शिकायतें आई हैं। ऐसे अधिकारियों को या तो साइड पोस्टिंग मिल सकती है या फिर कम संवेदनशील ज़ोन में भेजा जा सकता है। खासतौर पर गाजियाबाद और नोएडा के पुलिस कमिश्नरों की तैनाती को ढाई साल से ज्यादा हो चुके हैं। नोएडा कमिश्नर को एडीजी पद पर प्रोन्नति मिलने के चलते उन्हें नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।

रेंज और जोन स्तर पर भी होंगे बदलाव
आईजी रेंज बरेली डॉ. राकेश सिंह इस माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनकी जगह नए आईजी की नियुक्ति तय मानी जा रही है। वहीं लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय को एडीजी पद पर प्रमोट कर दिया गया है, उन्हें भी जल्द नई तैनाती मिल सकती है। अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार की पोस्टिंग को भी दो साल से ज्यादा हो गए हैं, वे भी ट्रांसफर लिस्ट में हैं।
इसी प्रकार, आईजी मीरजापुर राकेश प्रकाश सिंह, एडीजी अजय आनंद (जो इसी माह रिटायर हो रहे हैं), और अन्य वरिष्ठ अधिकारी जिनकी पोस्टिंग लंबे समय से एक ही स्थान पर है, उन्हें भी इधर से उधर किए जाने की तैयारी है।
2018 बैच के अफसरों को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी
इस फेरबदल में 2018 बैच के युवा आईपीएस अफसरों को जिला कप्तान का चार्ज सौंपे जाने की भी तैयारी है। इससे न केवल युवा नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रशासनिक ऊर्जा और सक्रियता भी देखी जा सकेगी।
क्या है कारण? प्रशासनिक संतुलन और जवाबदेही
इस बड़े फेरबदल का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक संतुलन, जवाबदेही और जनविश्वास को मजबूत करना है। एक ही जिले या जोन में लंबे समय से जमे अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं, और सरकार अब हर जगह नवीन ऊर्जा और जवाबदेही लाना चाहती है।
निष्कर्ष: तबादलों की लिस्ट जारी होने को तैयार, सिस्टम में आएगी नई स्फूर्ति
अंबेडकर जयंती के बाद जैसे ही सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस हटेगा, तबादलों की सूची जारी कर दी जाएगी। इससे प्रदेश में पुलिस प्रशासन में नई स्फूर्ति और रणनीतिक बदलाव आने की उम्मीद है। सभी की निगाहें अब इस लिस्ट पर टिकी हैं, जो प्रदेश में कई चेहरों की भूमिका बदलने वाली है।
हैशटैग्स:
#UPIPSTransfer #IPSPostingUP #UPPoliceNews #TransferAlert #IPSreshuffle
#IPSPromotion #UPDGP #LawAndOrderUP #YogiAdityanath #IPSUpdate2025
#PoliceCaptainChange #UPIPSList #NoidaPolice #GhaziabadPolice #CommissionerateShakeup
#DIGPosting #PoliceReshuffle #UttarPradeshPolice #RaftarToday #UPNews
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029VaEH1W89LLahDfUcvv0F
Follow us on Twitter (X): Raftar Today (@RaftarToday)