One Nation One Election BJP News : "एक राष्ट्र - एक चुनाव" मुहिम को जन आंदोलन बनाने में जुटीं डॉ. पूजा सिंह गंगानिया, गौतमबुद्धनगर की जिला संयोजिका निभा रहीं अहम भूमिका, भाजपा नेत्री ने उठाई देशहित की आवाज, सामाजिक संगठनों संग जन-जन तक पहुँचा रहीं मुहिम

ग्रेटर नोएडा , रफ्तार टुडे ब्यूरो।
“एक राष्ट्र – एक चुनाव” की महत्वाकांक्षी मुहिम को जन आंदोलन का स्वरूप देने के लिए भाजपा नेत्री, समाजसेवी एवं साहित्यकार डॉ. पूजा सिंह गंगानिया दिन-रात सक्रिय हैं।
गौतमबुद्ध नगर की ज़िला संयोजिका के रूप में वे इस अभियान को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने में जुटी हैं, जिसमें उन्हें प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी श्री अनूप गुप्ता तथा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री संदीप शाही का मार्गदर्शन प्राप्त है।
लखनऊ में संगोष्ठी बनी प्रेरणा का स्रोत
बीते 7 अप्रैल को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित भव्य संगोष्ठी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे, इस अभियान की दिशा तय करने वाला कार्यक्रम रहा।
इस संगोष्ठी के बाद से डॉ. पूजा सिंह गंगानिया ने जन-जागरूकता अभियान को और तेज़ी से आगे बढ़ाना शुरू किया है।
सामाजिक संगठनों का मिल रहा भरपूर सहयोग
इस अभियान को वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन, वैदिक आर्य संस्कृति, अटल विवेक भारत ज्ञान मंदिर संस्थान और काव्य कॉर्नर फाउंडेशन जैसी संस्थाओं का समर्थन मिल रहा है।
इनके सहयोग से विभिन्न स्थानों पर “एक राष्ट्र – एक चुनाव” विषय पर आधारित गोष्ठियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पूजा सिंह गंगानिया की प्रभावी प्रस्तुतियां
डॉ. पूजा सिंह गंगानिया ने अपने उद्बोधनों में स्पष्ट किया कि बार-बार चुनाव होने से देश पर आर्थिक बोझ पड़ता है और इससे विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आती है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा,
“यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव हो, तो न केवल चुनावी खर्च घटेगा बल्कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भी रुकेगा और देश का ध्यान विकास की ओर केंद्रित होगा।”
उनका मानना है कि यह पहल “विकसित भारत” की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

जनमानस को जोड़ने का अभियान जारी
डॉ. गंगानिया सामाजिक संस्थाओं, युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवियों से निरंतर संवाद कर रही हैं और इस विषय को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लेकर चल रही हैं।
उनकी ऊर्जा, समर्पण और जनहित की सोच इस अभियान को एक राष्ट्रीय जन आंदोलन का स्वरूप देने की ओर अग्रसर है।
#OneNationOneElection #एकराष्ट्रएकचुनाव #PojaSinghGangania #GreaterNoida #BJPLeader #SocialActivist #जनआंदोलन #UPPolitics #RaftarToday #YogiAdityanath #PoliticalReform #GautamBuddhaNagar
ग्रेटर नोएडा की हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए Raftar Today WhatsApp चैनल से जुड़ें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaBKmYP9tBuPqBZK2v0F
Follow us on Twitter (X): @raftartoday