Trading Newsयमुना सिटी

YEIDA New Office News : यीडा का नया आलीशान मुख्यालय बनेगा औद्योगिक विकास की नई पहचान, 320 करोड़ की लागत से 27,800 वर्गमीटर क्षेत्र में बनेगा अत्याधुनिक भवन, सिर्फ 18 महीने में होगा तैयार

नोएडा, यमुना | Raftar Today रिपोर्ट
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) अब अपने नए और भव्य मुख्यालय की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के चक्कर लगाने की झंझट अब खत्म होने वाली है क्योंकि यीडा का यह नया मुख्यालय यमुना एक्सप्रेस-वे के बिल्कुल किनारे, सेक्टर-18 में 27,800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बन रहा है, जो आधुनिकता, कार्यक्षमता और वास्तुकला का बेजोड़ संगम होगा।


320 करोड़ की लागत, 18 महीनों में होगा निर्माण पूरा
प्राधिकरण के मुताबिक इस हाई-टेक मुख्यालय की अनुमानित लागत 319.38 करोड़ रुपये तय की गई है। इसे मात्र 18 महीनों में बनाकर तैयार करने का लक्ष्य है, जिससे प्राधिकरण के कार्यों में तीव्रता और पारदर्शिता लाई जा सके। चार मंजिला इस इमारत को भूकंपरोधी तकनीक और हरित भवन (Green Building) मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा, जिससे यह एक स्थायी विकास की मिसाल पेश करेगा।


डिज़ाइन में हुआ अहम बदलाव, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि प्राधिकरण अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव (उद्योग) आलोक कुमार के निर्देशों पर भवन के पूर्व डिज़ाइन में जरूरी संशोधन किए गए हैं। नया डिज़ाइन अब अनुमति के लिए भेज दिया गया है और स्वीकृति मिलते ही सिक्का ग्रुप को निर्माण कार्य सौंप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस साल के बजट में इस परियोजना के लिए विशेष धनराशि भी आवंटित की गई है।


आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया मुख्यालय
भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसमें कुल पांच तल होंगे, जिसमें बेसमेंट और स्टिल्ट लेवल शामिल हैं। पार्किंग की व्यवस्था भी भव्य स्तर पर की गई है — कुल 1,067 वाहनों की पार्किंग क्षमता रखी गई है, जिसमें 102 वाहन VIP श्रेणी के लिए होंगे। भवन के भीतर अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल, वर्चुअल मीटिंग रूम, डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन सिस्टम, और ऊर्जा दक्ष उपकरण लगाए जाएंगे।


सेक्टर-28 में स्थानांतरित होगा औद्योगिक विभाग
यीडा अपने औद्योगिक विभाग को मई 2025 तक सेक्टर-28 स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी में भी है। यह कदम खासतौर पर क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने, उद्यमियों को बेहतर सेवाएं देने और प्रशासनिक कार्यों में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। कॉमन फैसिलिटी सेंटर में महाप्रबंधक समेत सभी औद्योगिक अनुभाग के अधिकारी और कर्मचारी कार्य करेंगे, जिससे कार्यक्षमता और लोगों की संतुष्टि में वृद्धि होगी।

JPEG 20250418 101924 3131690605212497455 converted
यीडा का नया आलीशान मुख्यालय बनेगा औद्योगिक विकास की नई पहचान,

किसानों और उद्यमियों को मिलेगी राहत
नए मुख्यालय की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यीडा के अधीन आने वाले जेवर, दनकौर और रबूपुरा क्षेत्र के किसान एवं स्थानीय नागरिक अब किसी भी कार्य के लिए ग्रेटर नोएडा की दौड़ नहीं लगाएंगे। उन्हें यीडा के नए मुख्यालय में ही सारी सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे उनके समय, धन और श्रम की बचत होगी और प्रशासन से सीधे संपर्क स्थापित करना सरल होगा।


औद्योगिक विकास को मिलेगी नई उड़ान
यीडा का यह नया मुख्यालय केवल एक प्रशासनिक भवन नहीं बल्कि यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के लिए विकास की रफ्तार का प्रतीक भी होगा। यहीं से डाटा सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, फिल्म सिटी और लॉजिस्टिक हब जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की निगरानी और कार्यान्वयन किया जाएगा। यह भवन एक केंद्रीकृत हब के रूप में काम करेगा जो निवेशकों और उद्योगपतियों को विश्वास और स्थायित्व प्रदान करेगा।


समाप्ति
यीडा का नया मुख्यालय उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास और निवेश प्रोत्साहन मिशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। जिस तेजी से यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में परियोजनाएं आकार ले रही हैं, यह मुख्यालय उसी गति को और अधिक प्रोत्साहित करेगा। अब किसानों, उद्यमियों और स्थानीय निवासियों के लिए विकास की राह और भी सहज होने वाली है।


#RaftarToday #YEIDA #YamunaExpressway #NoidaNews #GreaterNoida #IndustrialDevelopment #UPGovernment #NewYEIDAHeadquarters #YamunaAuthority #YamunaCity #Jewar #Dankaur #Rabupura #FilmCityNoida #DataCenterNoida #MakeInUP #NoidaUpdate #DevelopmentNews #PradeshKiPragati #EaseOfDoingBusiness


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button