
नोएडा, रफ्तार टुडे।
गुरुवार की शाम नोएडा के सेक्टर-51 स्थित एक भव्य सभागार में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जहां मंच पर केवल औपचारिकताएं नहीं निभाई गईं, बल्कि सेवा, संस्कार और समर्पण के संकल्पों का सजीव प्रदर्शन हुआ। भारत विकास परिषद, नोएडा शाखा का अधिष्ठापन समारोह इस बार केवल औपचारिक शपथग्रहण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ जैसे अनुपम आयोजन के माध्यम से इसने एक नई सामाजिक ऊर्जा का संचार किया।
नवचयनित पदाधिकारियों ने ली सेवा, समर्पण और संस्कार की शपथ
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात नवचयनित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस बार अध्यक्ष पद की कमान देवेंद्र गंगल को सौंपी गई, जबकि राम रतन शर्मा सचिव बनाए गए। सौरभ अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, मुकेश गुप्ता को उपाध्यक्ष और महिला सहभागिता संयोजिका के रूप में श्रीमती कंचन गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने शपथ ली कि वे भारत विकास परिषद की परंपराओं – संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण – को अपने कार्यकाल में न केवल निभाएंगे, बल्कि उसे और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा ने दी प्रेरणात्मक सीख
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री, ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में भारत विकास परिषद के सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “भारत विकास परिषद जैसी संस्थाएं ही आज के भारत की रीढ़ हैं, जो समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य करती हैं। समाज सेवा तभी सार्थक है जब वह संस्कारों से युक्त हो।”

विधायक पंकज सिंह और सांसद सतीश गौतम की विशेष मौजूदगी
कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाते हुए नोएडा विधायक पंकज सिंह और अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम बतौर अति विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल हुए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने परिषद की कार्यशैली, जनसंपर्क क्षमता और समाज निर्माण में भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि परिषद जैसी संस्थाओं से जनप्रतिनिधियों को भी समाज के लिए और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधियों ने जोड़ा भावनात्मक पक्ष
भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित्त मंत्री महेश बाबू गुप्ता और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल ने कार्यक्रम में शिरकत कर इसे राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। वहीं, अधिष्ठापन अधिकारी और प्रांतीय महासचिव श्रीमती मुक्ता अग्रवाल ने नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर इस पूरी प्रक्रिया को गरिमामयी रूप प्रदान किया। उनका समर्पण और ओजस्वी संवाद दर्शकों को भी प्रभावित कर गया।
कार्यक्रम संयोजन में दिखी शानदार टीमवर्क की झलक
इस शानदार आयोजन के संयोजक पंकज जिंदल, अतुल वर्मा और कुलदीप गुप्ता रहे, जिन्होंने मंच, संचालन, आतिथ्य सत्कार, साज-सज्जा और व्यवस्था की जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कहीं कोई असुविधा नहीं दिखी, जिससे पता चला कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि योजना और प्रबंधन की दृष्टि से भी उच्चस्तरीय था।

सम्माननीय गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद नोएडा शाखा के संरक्षक मधुसूदन दादू, प्रताप मेहता, और शहर के अनेक प्रतिष्ठित उद्योगपति, चिकित्सक, वकील, शिक्षाविद और समाजसेवी उपस्थित रहे। इन सभी ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि अध्यक्ष देवेंद्र गंगल के नेतृत्व में परिषद और अधिक सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभाएगी।
‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ कार्यक्रम ने बाँधा समां
शपथग्रहण के बाद आयोजित ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ ने कार्यक्रम को एक नया आयाम दिया। इस सत्र में देशभक्ति गीतों की सजीव प्रस्तुतियों, कविताओं और प्रेरणादायक भाषणों ने सभी उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। जब सभागार में “वंदे मातरम्” और “जन गण मन” की गूंज हुई, तो पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति में डूब गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का आकर्षण
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान बच्चों और युवाओं ने नृत्य, गायन और कविता पाठ के माध्यम से देश के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त किया। एक प्रस्तुति “भारत मां के वीर सपूतों को नमन” ने सभी की आंखों को नम कर दिया। यह आयोजन केवल शपथ या औपचारिकता का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि यह एक भावनात्मक यात्रा बन गया।
अध्यक्ष देवेंद्र गंगल ने रखी भविष्य की रूपरेखा
समारोह के अंत में अध्यक्ष देवेंद्र गंगल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के सामाजिक विकास पर केंद्रित रहेगा। “भारत विकास परिषद का हर सदस्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करेगा और एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयत्न करेगा।”
समापन के साथ ही नई ऊर्जा का संचार
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और तिरंगे को नमन के साथ हुआ। सभी उपस्थित जनों ने खड़े होकर भारत माता की जय के नारों के साथ इस शाम को एक यादगार अनुभव बना दिया। यह आयोजन केवल एक अधिष्ठापन समारोह नहीं रहा, बल्कि समाजसेवा और राष्ट्रप्रेम की पुनर्पुष्टि का प्रतीक बन गया।
#भारतविकासपरिषद #नोएडान्यूज #अधिष्ठापनसमारोह #RaftarToday #DevendraGangal #PankajSingh #MaheshSharma #SatishGautam #NoidaEvents #DeshbhaktiProgram #एकशामराष्ट्रकेनाम #सेवा_संस्कार_समर्पण #BharatVikasParishad #NoidaUpdates #SocialWelfare #SamajSeva #IndiaFirst #CulturalEvent #UttarPradeshNews #देशभक्ति_का_उत्सव
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
https://whatsapp.com/channel/0029Va4hJC99sBI1OkIWhE2V
Follow the Raftar Today channel on Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)