Breaking News : गर्मी में झुलसते शिक्षक, पेंशन की चिंता में तपते हकदार: लखनऊ में गूंजी पुरानी पेंशन, स्कूल टाइम बदलाव और स्थानांतरण की मांगें, 1 मई को होगा निर्णायक प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक सोमवार को लखनऊ के शिक्षक भवन, रिसालदार पार्क में आयोजित हुई। प्रदेश भर से जुटे शिक्षकों ने शिक्षा विभाग की कई नीतियों और वर्तमान परिस्थितियों को लेकर गहरी चिंता जताई। इस बैठक में शिक्षकों की सबसे पुरानी और भावनात्मक मांग—पुरानी पेंशन योजना की बहाली—फिर एक बार जोर-शोर से उठाई गई। इसके साथ ही भीषण गर्मी के कारण स्कूल समय में बदलाव, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, और छात्रों के आधार कार्ड से जुड़ी जटिलताओं को भी गंभीर मुद्दों के रूप में सामने रखा गया।
बीटीसी 2001, विशिष्ट बीटीसी 2004, और अन्य शिक्षक वर्गों को पुरानी पेंशन देने की उठी बुलंद आवाज
बैठक में सबसे मुखर मुद्दा रहा—पुरानी पेंशन योजना। शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि बीटीसी 2001, विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2004 और ऐसे सभी शिक्षक जिनके नियुक्ति विज्ञापन 1 अप्रैल 2005 से पहले प्रकाशित हुए लेकिन नियुक्ति बाद में हुई, वे सभी पुरानी पेंशन के पूर्ण हकदार हैं। यह न केवल एक नीति का मामला है, बल्कि हजारों शिक्षकों की वित्तीय सुरक्षा और सम्मानजनक भविष्य से जुड़ा विषय भी है।
भीषण गर्मी में शिक्षकों और छात्रों का हाल बेहाल, उठी सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक स्कूल टाइम की मांग
प्रदेश में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में शिक्षकों ने यह मांग रखी कि प्राथमिक विद्यालयों का समय सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक कर दिया जाए, ताकि बच्चों और शिक्षकों को गर्मी की तपिश से कुछ राहत मिल सके। कई जिलों में हीट वेव के कारण विद्यालयों में उपस्थिति कम हो रही है, जो शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है।
स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति की दरकार
बैठक में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर भी चर्चा हुई। शिक्षक लंबे समय से अपने गृह जनपद में स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता की कमी के कारण निराशा फैल रही है। संघ ने सरकार से मांग की कि स्थानांतरण प्रक्रिया को ऑनलाइन पारदर्शी तरीके से तुरंत शुरू किया जाए।
आधार कार्ड की अनिवार्यता से नामांकन प्रक्रिया बनी जटिल
बैठक में यह मुद्दा भी सामने आया कि कई गांवों में आधार कार्ड बनवाना एक जटिल और लंबी प्रक्रिया बन चुका है। नामांकन के समय छात्रों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने से प्रवेश प्रक्रिया में बाधाएं आ रही हैं। शिक्षक संघ ने मांग की कि इस नियम में शिथिलता दी जाए ताकि बच्चों का भविष्य आधार न बनने के कारण अधर में न लटक जाए।
1 मई को होगा प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन
बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार इन मांगों पर समय रहते उचित निर्णय नहीं लेती है, तो 1 मई 2025 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना दिया जाएगा। इस प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह प्रदर्शन पूर्णतः शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक ढंग से होगा, लेकिन शिक्षक संघ ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं की अनदेखी की तो आंदोलन को प्रदेशव्यापी रूप दिया जाएगा।
गौतम बुद्ध नगर के शिक्षक नेता भी रहे उपस्थित, साझा किया क्षेत्रीय मुद्दों का अनुभव
इस महत्वपूर्ण बैठक में गौतम बुद्ध नगर जिले से शिक्षक नेताओं ने भी भाग लिया और अपनी बात रखी। इनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जेवर ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज शर्मा, जिला संगठन मंत्री ठाकुर विनोद सिंह, तथा दनकौर ब्लॉक मंत्री रामकुमार शर्मा मौजूद रहे। इन पदाधिकारियों ने जिले में शिक्षकों की कमी, संसाधनों की बदहाली, और स्थानीय स्तर पर होने वाली अनियमितताओं को सामने रखा।
शिक्षकों की एकजुटता बनी आंदोलन की ताकत
बैठक में यह स्पष्ट दिखा कि शिक्षक संघ अब किसी भी कीमत पर अपनी मांगों को नजरअंदाज नहीं होने देगा। उनकी एकजुटता, समस्याओं की गंभीरता और संवाद की भाषा यह संकेत दे रही है कि अगर समय रहते सरकार ने पहल नहीं की, तो यह आंदोलन बड़ा रूप ले सकता है।
#RaftarToday #UPTeachersProtest #OldPensionScheme #BTC2001 #TeacherTransfer #UPEducation #SchoolTimingChange #HeatwaveRelief #PrimaryTeachersDemand #YogiGovernment #GreaterNoidaNews #UPNews #ShikshakAndolan #EducationPolicy #TeacherUnity #PensionBachao #UPBEdNews #BasicShikshaVibhag
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें –
https://whatsapp.com/channel/0029VaEHxJKLjaEbY3jRQv1M
Twitter (X): Raftar Today (@RaftarToday)