शिक्षाग्रेटर नोएडा

HIMT College News : वाकपटुता, तर्क और न्याय की गूंज के साथ ग्रेटर नोएडा में सजी मूट कोर्ट की अदालत, देशभर के विधि छात्रों की मौजूदगी में हरलाल स्कूल ऑफ लॉ की तीसरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भव्य आगाज़

ग्रेटर नोएडा | Raftar Today
न्याय, तर्क और विधिक विवेक की दुनिया में कदम रख चुके छात्र जब कोर्टरूम की वाद-विवाद शैली में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, तो मूट कोर्ट जैसी प्रतियोगिताएं एक जीवंत अनुभव बन जाती हैं। ग्रेटर नोएडा स्थित HIMT ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के हरलाल स्कूल ऑफ लॉ में 18 अप्रैल 2025 से तीसरी राष्ट्रीय स्तर की मूट कोर्ट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ इसी ऊर्जा और उत्साह के साथ हुआ।

HIMT के 20 वर्षों की उत्कृष्टता का प्रतिबिंब

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 18 और 19 अप्रैल को हो रहा है, जिसे HSL मूट कोर्ट सोसाइटी द्वारा संरचित किया गया है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर HIMT ग्रुप के चेयरमैन श्री हेम सिंह बंसल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि, “HIMT की यात्रा महज़ संस्थान निर्माण की नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिए तैयार करने की रही है।” उन्होंने मूट कोर्ट जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच छात्रों को आत्मविश्वास, तार्किकता और न्यायिक सोच देता है।

न्यायिक गरिमा के साथ उद्घाटन

कार्यक्रम की शुरुआत हरलाल स्कूल ऑफ लॉ की प्राचार्या श्रीमती रमा दत्त के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने देशभर से आई सभी टीमों, निर्णायकों, गणमान्य अतिथियों एवं अधिवक्ताओं का हार्दिक अभिनंदन किया। उसके उपरांत HIMT समूह के समूह निदेशक डॉ. सुधीर कुमार ने मूट कोर्ट के शैक्षणिक एवं कानूनी महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक विधिक संस्कृति से जोड़ने की बात कही।

न्यायमूर्ति राजेश टंडन की प्रेरणादायी उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति श्री राजेश टंडन, पूर्व न्यायाधीश, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने छात्रों को न्यायिक व्यवस्था की बारीकियों से रूबरू कराया। उन्होंने मूट कोर्ट की भूमिका को भविष्य के न्यायिक नेतृत्व के विकास के लिए अनिवार्य बताया और कहा, “कानून का विद्यार्थी जब कोर्ट के कटघरे में वाद-विवाद करता है, तो वो एक जिम्मेदार नागरिक और भविष्य का न्यायाधीश भी तैयार कर रहा होता है।”

JPEG 20250419 090847 3163038562976145763 converted
देशभर के विधि छात्रों की मौजूदगी में हरलाल स्कूल ऑफ लॉ की तीसरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भव्य आगाज़

न्याय के मंच पर देशभर से जुटे 30+ संस्थान

प्रतियोगिता में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल नागपुर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, रैफल्स यूनिवर्सिटी, एमिटी लॉ स्कूल, दिल्ली यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी सहित देश के 30 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमों ने भाग लिया है। हर टीम मूट कोर्ट के जरिए न केवल अपने तर्कों को मजबूत कर रही है, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया की गहराई को भी समझ रही है।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों से आए वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने निर्णायकों की भूमिका निभाकर प्रतियोगिता की गरिमा को और ऊँचाई दी।

HIMT परिवार की प्रेरणास्रोत उपस्थिति

इस अवसर पर HIMT ग्रुप से जुड़े प्रमुख गणमान्य भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • श्री अनिल कुमार बंसल, सचिव, HIMT समूह
  • श्री अनमोल बंसल, संयुक्त सचिव, HIMT समूह
  • डॉ. विक्रांत चौधरी, कार्यकारी निदेशक
  • प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार, निदेशक, प्रबंधन अध्ययन विभाग
  • प्रो. (डॉ.) अनुज मित्तल, निदेशक, HIMT कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  • डॉ. मनोरमा, प्राचार्या, एजुकेशन विभाग
  • श्री नरेंद्र उपाध्याय, विभागाध्यक्ष, आईटी विभाग
  • डॉ. दिनेश कुमार, विभागाध्यक्ष, बायोटेक्नोलॉजी विभाग
  • कविता चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी

इन सभी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवशाली रूप प्रदान किया।

JPEG 20250419 090847 7096547324589141501 converted
देशभर के विधि छात्रों की मौजूदगी में हरलाल स्कूल ऑफ लॉ की तीसरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भव्य आगाज़

विधिक प्रशिक्षण की ऊंचाइयों की ओर एक सराहनीय पहल

हरलाल स्कूल ऑफ लॉ द्वारा आयोजित यह मूट कोर्ट प्रतियोगिता न केवल छात्रों को न्यायिक व्यावहारिकता से जोड़ रही है, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच, कानूनी अनुशासन और संवाद कला को भी विकसित कर रही है। इस मंच के माध्यम से प्रतिभागी छात्र, न्यायिक प्रणाली को न केवल सीख रहे हैं, बल्कि उसमें खुद को एक प्रभावशाली हिस्सेदार के रूप में ढाल भी रहे हैं।

यह आयोजन निश्चित रूप से विधि शिक्षा में एक मानक स्थापित करने वाला है और HIMT ग्रुप की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक भी।


#RaftarToday #GreaterNoida #LawStudents #MootCourt #HIMTGroup #LegalEducation #NationalMootCourtCompetition #LegalSkills #CourtroomDrama #JusticeForAll #LawSchoolIndia #HarlalSchoolOfLaw #SymbiosisLawSchool #DelhiUniversity #AmityLaw #SRMUniversity #JudiciaryPrep #FutureAdvocates #LegalAwareness #YouthLeadership #GrNoidaEvents #NoidaNews #EducationMatters #IndiaLawEducation


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button