
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांवों में बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। शुक्रवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में आयोजित एक विशेष बैठक में प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने यह आश्वासन दिया कि छह फीसदी भूखंडों में सड़क, बिजली, पानी और सीवर जैसी आधारभूत सुविधाओं का कार्य अब तेजी से कराया जाएगा। साथ ही, ग्रेटर नोएडा के सभी गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर रहेगा।
छह फीसदी भूखंडों में तेजी से होंगे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य
बैठक में उपस्थित किसानों ने छह फीसदी आबादी भूखंडों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की समस्या को प्रमुखता से उठाया। इस पर सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि अब यह कार्य टॉप प्रायोरिटी पर कराया जाएगा और हर भूखंड में जल्द ही पक्की सड़कें, बिजली कनेक्शन, पाइपलाइन से पानी और सीवर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इन कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए।
गांवों को मिलेंगे मुख्य मार्गों से संपर्क, अधूरी सड़कें होंगी पूरी
सीईओ ने यह भी कहा कि कई गांव अब तक मुख्य सड़कों से नहीं जुड़ पाए हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होती है। उन्होंने परियोजना विभाग को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर अधूरी सड़कों को पूरा करें और सभी गांवों को फौरन मुख्य मार्गों से जोड़ें। इसके लिए पहले से ही योजनाएं तैयार की जा चुकी हैं और अब क्रियान्वयन तेज किया जाएगा।

गांवों के लिए 1000 करोड़ की धनराशि स्वीकृत
बैठक में सीईओ ने साफ किया कि 1000 करोड़ रुपये की राशि गांवों में सीवर, पानी, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए स्वीकृत की गई है। यह निवेश न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को रफ्तार देगा, बल्कि किसानों के जीवन स्तर में भी बड़ा बदलाव लाएगा।
बैकलॉग, प्लॉट शिफ्टिंग व अन्य मांगों पर सहमति
विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की ओर से बैकलॉग, प्लॉट शिफ्टिंग और आवासीय भूखंड आवंटन से जुड़ी कई मांगों को सामने रखा। सीईओ ने इन मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि समयबद्ध तरीके से इनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों की समीक्षा कर जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करें।
स्वर्णनगरी में मिल्क बूथ जल्द, ट्रैफिक की समस्या होगी कम
बैठक में विधायक द्वारा स्वर्णनगरी में मिल्क बूथ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सीईओ ने नियोजन विभाग को तत्काल स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीईओ ने कहा कि सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे जाम की समस्या को खत्म किया जा सके।

प्राधिकरण के कर्मचारियों को चेतावनी: आगंतुकों से हो विनम्र व्यवहार
बैठक के दौरान सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राधिकरण आने वाले सभी नागरिकों से शालीनता और सहयोगपूर्ण व्यवहार करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की अभद्रता या बदसलूकी की शिकायत मिलती है, तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गंगाजल पहुंचाने की योजना में तेजी, भूजल संकट से बचाव पर जोर
सीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सभी गांवों, सेक्टरों और सोसाइटियों तक गंगाजल जल्द पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, और अगर इसे लेकर समय पर कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में गंभीर जल संकट खड़ा हो सकता है।
गंगाजल की आपूर्ति से न केवल भूजल पर निर्भरता कम होगी, बल्कि जल संरक्षण को भी बल मिलेगा।
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्राधिकरण की ओर से एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी गिरीश कुमार झा, ओएसडी जितेंद्र गौतम, ओएसडी रामनयन सिंह, महाप्रबंधक ए.के. सिंह और अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक धीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में किसानों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं और प्राधिकरण ने उन्हें भरोसा दिलाया कि विकास के इस नए अध्याय की नींव रखी जा चुकी है।
गांवों में विकास का नया सूरज उगने को तैयार
इस बैठक और 1000 करोड़ की योजना के बाद यह तय हो गया है कि ग्रेटर नोएडा के गांवों का भविष्य अब और उज्ज्वल होने वाला है।
किसानों को उनका हक, गांवों को आधुनिक सुविधाएं, और ग्रामीण जीवन को शहरी सहूलियतें—यह सपना अब साकार होता दिख रहा है।
#GreaterNoida #JevarVidhayak #DhirendraSingh #NGRaviKumar #GNIDA #GraminVikas #VillageDevelopment #6PercentPlots #BasicInfrastructure #Electricity #WaterSupply #SewerLines #RuralRoads #UPGovernment #YogiSarkar #GraminYojana #GreaterNoidaNews #RaftarToday #KisanSamman #GangaJalSupply #TrafficSolutions #RuralConnectivity #SwarnNagri #NoidaAuthority #PublicWelfare #VillageTransformation #InfrastructureUpgrade #NoidaUpdates #BJP4UP
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
https://whatsapp.com/channel/0029VaEHXrwE3v6EA38UOE3L
Follow the Raftar Today channel on Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)