New Noida Update News : "20 हजार हेक्टेयर में बसने जा रहा 'नया नोएडा'!, बुलंदशहर-दादरी के 80 गांवों में मई से शुरू होगा भूमि अधिग्रहण, चार चरणों में बनेगा अत्याधुनिक शहर, यूरोपियन स्टाइल में होगा विकास"

रफ़्तार टुडे डेस्क, ग्रेटर नोएडा।
नोएडा अब अपने इतिहास के एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहा है। पांच दशकों में देश के सबसे योजनाबद्ध और सफल शहरी मॉडल के रूप में पहचान बना चुका नोएडा अब ‘नए नोएडा’ के रूप में फिर एक बार विकास की ऊंचाइयों की ओर कदम बढ़ा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत ‘मास्टर प्लान 2041’ के तहत 209.11 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले नए नोएडा का निर्माण किया जाएगा। इसकी शुरुआत मई 2025 से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के साथ होगी।
क्या है नया नोएडा और कहां बसाया जाएगा?
नया नोएडा, जिसका आधिकारिक नाम DNGIR (दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन) रखा गया है, बुलंदशहर और दादरी तहसीलों के 80 गांवों की भूमि पर बसाया जाएगा। कुल मिलाकर यह क्षेत्र 20,911 हेक्टेयर में फैला होगा और इसे चार चरणों में विकसित किया जाएगा। इस मास्टर प्लान को स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA), दिल्ली ने डिजाइन किया है, जिसमें भविष्य की जरूरतों और वैश्विक मानकों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई गई है।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया: किसानों से सहमति है प्राथमिकता
नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को किसानों की आपसी सहमति से ही आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे टकराव की स्थिति न उत्पन्न हो। हालांकि जरूरत पड़ने पर धारा 4 और 6 के तहत जिला प्रशासन की सहायता ली जा सकती है। इसके अलावा गुरुग्राम मॉडल पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें निजी डेवलपर्स को लाइसेंस देकर भूमि विकास की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
चार चरणों में होगा नया नोएडा का विकास
इस परियोजना को चार प्रमुख चरणों में पूरा किया जाएगा:
- प्रथम चरण (2023-2027): 3165 हेक्टेयर भूमि का विकास
- द्वितीय चरण (2027-2032): 3798 हेक्टेयर भूमि का विकास
- तृतीय चरण (2032-2037): 5908 हेक्टेयर भूमि का विकास
- चतुर्थ चरण (2037-2041): 8230 हेक्टेयर भूमि का विकास
इस प्रकार 2041 तक पूरा नया नोएडा एक भविष्यवादी, स्मार्ट और आत्मनिर्भर शहर के रूप में सामने आएगा।

1000 करोड़ रुपए का विशेष बजट मंजूर
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए नोएडा प्राधिकरण ने पिछली बोर्ड बैठक में 1000 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। यह राशि मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, आंतरिक विकास, सड़क, सीवरेज, जल आपूर्ति और अन्य आधारभूत संरचनाओं पर खर्च की जाएगी।
यूरोपियन और शिकागो मॉडल पर होगा नया विकास
नोएडा प्राधिकरण का लक्ष्य नया नोएडा को शिकागो और यूरोपियन शहरों की तर्ज पर विकसित करना है। हर जोन को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा — जैसे रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, एजुकेशनल और कमर्शियल — ताकि हर क्षेत्र का समुचित और संतुलित विकास हो सके। शहर को ग्रीन बेल्ट, स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट, वॉटर रीसायक्लिंग, और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी आधुनिक तकनीकों से सजाया जाएगा।
अब नोएडा प्राधिकरण के हाथों में जिम्मेदारी
29 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पूरे क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण को सौंपी। इससे पहले UPCID को यह जिम्मेदारी दी गई थी। अब नई भूमिका में प्राधिकरण न केवल भूमि अधिग्रहण करेगा, बल्कि विकास कार्यों को भी क्रियान्वित करेगा।
सीईओ का दावा: देश का सबसे बेहतरीन शहर बनेगा New Noida
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. का कहना है:
“मई 2025 से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि नया नोएडा देश के सबसे अच्छे और आधुनिक शहरों में गिना जाए। यहां पर उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, और आवासीय विकास के समुचित अवसर होंगे।”
नए नोएडा का क्या होगा प्रभाव?
- हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर
- औद्योगिक निवेश को मिलेगा बढ़ावा
- रियल एस्टेट में नई जान
- बुलंदशहर और दादरी का इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत
- दिल्ली-NCR को मिलेगा एक नया आधुनिक विकल्प
यह शहर बनेगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ‘ग्रोथ इंजन’
नया नोएडा केवल एक शहरी विकास योजना नहीं है, बल्कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश को आर्थिक और औद्योगिक रूप से सशक्त बनाने का मिशन है। यहां आधुनिक स्कूल, विश्वविद्यालय, स्टार्टअप हब, हेल्थ सिटी, और ग्रीन ज़ोन जैसी योजनाएं भी लागू की जाएंगी।
हमें जुड़ना होगा इस विकास यात्रा से
नया नोएडा भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक ऐसा तोहफा होगा, जो स्मार्ट शहरों की परिभाषा को नई ऊंचाई देगा। यह केवल ईंट और सीमेंट से बना शहर नहीं होगा, बल्कि एक संवेदनशील, सुव्यवस्थित और स्मार्ट नागरिक जीवन का आदर्श मॉडल होगा।
#NewNoida #GreaterNoida #Bulandshahr #Dadri #NoidaAuthority #LandAcquisition #MasterPlan2041 #YogiSarkar #DNGIR #UrbanDevelopment #SmartCity #DigitalNoida #FutureCity #RealEstate #NCRGrowth #RaftarToday #DevelopmentNews #UPNews #RisingUP #NewIndia #GreaterNoidaWest
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)