ग्रेटर नोएडाशिक्षा

HIMT College News : कानूनी दंगल में चमकी छात्र प्रतिभा, ग्रेटर नोएडा में हरलाल स्कूल ऑफ लॉ की तीसरी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में दिखा विधिक ज्ञान का जलवा, पंजाब यूनिवर्सिटी लुधियाना बनी विजेता


ग्रेटर नोएडा, Raftar Today।
विधिक शिक्षा और बहस की प्रतिभा को नया आयाम देने वाले मंच, हरलाल स्कूल ऑफ लॉ, HIMT ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित तीसरी राष्ट्रीय स्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन 19 अप्रैल 2025 को बड़े ही भव्य एवं गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 18 और 19 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा स्थित HIMT परिसर में आयोजित की गई थी। देशभर के नामचीन विधि संस्थानों से आई टीमों ने अपने तर्कों और तथ्यों से न्याय के मैदान में ऐसी जबरदस्त बहस की कि सुनने वाले निर्णायक भी दंग रह गए।


मूट कोर्ट प्रतियोगिता बनी विधिक मंथन का केंद्र, छात्रों ने दिखाई तर्कशक्ति और वाकपटुता की बेमिसाल झलक

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था – भविष्य के वकीलों और न्यायविदों को ऐसा मंच देना, जहाँ वे कानूनी तर्क, शोध और प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का विकास कर सकें। HSL मूट कोर्ट सोसाइटी द्वारा संचालित इस आयोजन में 20 से अधिक यूनिवर्सिटीज़ की टीमों ने भाग लिया। हर टीम ने मानो कोर्ट रूम को असली अदालत का मैदान बना दिया।

प्रतियोगिता का फाइनल राउंड खासा रोमांचक रहा, जिसमें दो बेहतरीन टीमें – पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, लुधियाना और सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नोएडा आमने-सामने थीं। दोनों टीमों ने जजों के समक्ष अपने केस को तर्कों और कानून की धाराओं से सजा कर ऐसे प्रस्तुत किया, जैसे असली कोर्ट में बहस चल रही हो।


पूर्व न्यायमूर्ति भूपेन्द्र कुमार राठी ने दिया प्रेरणादायक संबोधन, विधिक शोध और नैतिकता पर डाला विशेष प्रकाश

इस समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे माननीय न्यायमूर्ति भूपेन्द्र कुमार राठी, पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय। उन्होंने छात्रों से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विधिक क्षेत्र में सफल होने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों, अनुसंधान क्षमता और न्यायिक विवेक का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मूट कोर्ट को छात्रों के लिए एक वास्तविक कोर्ट के अनुभव के समकक्ष बताया।


सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकीलों ने की प्रतिभागियों की सराहना, दिए अमूल्य सुझाव

फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में सम्मिलित रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट बी. बालाजी, एडवोकेट रोहित पांडे, और दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट नितेश मेहरा। इन विशेषज्ञों ने छात्रों की कानूनी प्रस्तुति, तथ्यों की व्याख्या और केस लॉ के उपयोग का बारीकी से मूल्यांकन किया।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय और भविष्य की विधिक पीढ़ी के लिए आशाजनक है। निर्णायकों ने प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए, जिससे वे अपने पेशेवर जीवन में और अधिक दक्ष बन सकें।


प्रतियोगिता परिणाम: पंजाब यूनिवर्सिटी लुधियाना को मिला प्रथम स्थान, जयपुर और दिल्ली की छात्राओं ने भी बटोरी सराहना

इस कठिन मुकाबले में विजेता टीम रही – पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, लुधियाना की टीम, जिसमें आरुषि धीमान, अरुणिमा नेहरा और अर्शनूर कौर सम्मिलित थीं। इन तीनों ने केस की बहस में ऐसी सटीकता और आत्मविश्वास दिखाया कि निर्णायक भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।

उपविजेता टीम रही – सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नोएडा की टीम, जिसमें मिष्ठी बंसल, विदुषी जैन, और श्रेया जैन ने शानदार कानूनी विश्लेषण और प्रस्तुति दी।

सर्वश्रेष्ठ मूट कोर्ट मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया गया जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी की टीम – डॉली यादव, रहील अज़ीज़, और दीपांशी चौधरी को। वहीं श्रेष्ठ शोधकर्ता पुरस्कार से नवाज़ी गईं गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय की मानसी भारद्वाज, जिन्होंने अपने शोध में अद्भुत गहराई और सटीकता दिखाई।


HIMT ग्रुप के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने दी छात्रों को प्रेरणा, अनुशासन और मेहनत को बताया सफलता का मूलमंत्र

HIMT ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने समारोह के मुख्य अतिथि का अभिनंदन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को न केवल प्रैक्टिकल नॉलेज देते हैं बल्कि उन्हें लीडरशिप और आत्मविश्वास से भी भर देते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि “अनुशासन और परिश्रम ही सफलता की असली कुंजी है, और आज की युवा पीढ़ी को इस दिशा में सजग रहना चाहिए।”


समारोह में HSL प्राचार्या, निदेशकगण और विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

समारोह का शुभारंभ हरलाल स्कूल ऑफ लॉ की प्राचार्या रमा दत्त के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। समूह निदेशक डॉ. सुधीर कुमार ने प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

इस अवसर पर HIMT समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी – अनिल कुमार बंसल (सचिव), अनमोल बंसल (संयुक्त सचिव), डॉ. विक्रांत चौधरी (कार्यकारी निदेशक), प्रो. डॉ. पंकज कुमार (निदेशक – प्रबंधन अध्ययन), प्रो. डॉ. अनुज मित्तल (निदेशक – फार्मेसी), नरेंद्र उपाध्याय (विभागाध्यक्ष – आईटी), डॉ. दिनेश कुमार (विभागाध्यक्ष – जैव प्रौद्योगिकी), और कविता चौधरी (प्रशासनिक अधिकारी) सहित तमाम संकाय सदस्य और स्टाफ उपस्थित रहे।


न्याय की तैयारी, ज्ञान की धार — इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों में भरा आत्मबल और अनुभव

इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को वास्तविक अदालत जैसी परिस्थिति में कार्य करने का अनुभव मिला। यह आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास, कानूनी ज्ञान, प्रस्तुति कौशल और शोध क्षमता को निखारने में अत्यंत सफल सिद्ध हुआ। ऐसे आयोजन न केवल विधिक शिक्षा को व्यवहारिक बनाते हैं बल्कि युवा अधिवक्ताओं को भविष्य के लिए तैयार करते हैं।


#RaftarToday #GreaterNoida #MootCourt #HIMTGroup #HarlalSchoolOfLaw #LawStudents #LegalAwareness #LegalEducation #CourtroomSkills #LawInIndia #NationalLevelEvent #FutureLawyers #LegalResearch #SymbiosisLawSchool #PanjabUniversity #MootCourtCompetition #LawSchoolsOfIndia #YouthLegalMinds #LegalDebate #LawNews #LawyersOfTomorrow #HIMTNews #NoidaNews


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Raftar Today WhatsApp Channel

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button