Expoग्रेटर नोएडाताजातरीन

IHGF Spring 2025 News : हस्तशिल्प और नवाचार का महासंगम, ग्रेटर नोएडा में आईएचजीएफ दिल्ली फेयर-स्प्रिंग 2025 का भव्य समापन, 2200 करोड़ के कारोबार के साथ भारत के क्राफ्ट उद्योग ने रचा नया इतिहास

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
चार दिन तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चला हस्तशिल्प और नवाचार का यह भव्य महाकुंभ अब संपन्न हो गया है। IHGF Delhi Fair – Spring 2025, जिसे एशिया के सबसे बड़े गिफ्ट एंड हाउसवेयर मेलों में गिना जाता है, ने इस बार न केवल देश के शिल्पकारों और कारीगरों को वैश्विक मंच पर उभारने का काम किया, बल्कि लगभग 2200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम कारोबार के साथ भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोल दिए।


112 देशों के खरीदारों ने भारत की कला को सराहा, 5800+ विदेशी प्रतिनिधियों ने बढ़ाया मेले का मान

मेले की शुरुआत 16 अप्रैल को हुई थी और 19 अप्रैल तक यह आयोजन न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी चर्चाओं में रहा। इस दौरान 5800 से अधिक विदेशी खरीदारों, 1000 घरेलू थोक विक्रेताओं, और 112 देशों के प्रतिनिधियों ने इस मेले का दौरा किया। विदेशी प्रतिनिधियों में अमेरिका, जर्मनी, जापान, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, रूस, अफ्रीकी देशों सहित कई प्रमुख वैश्विक बाजारों के व्यवसायी शामिल थे।

इस फेयर ने साबित कर दिया कि भारतीय शिल्पकला केवल परंपरा नहीं, बल्कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक वैश्विक बाजार की मांग है। हर किसी ने भारत की डिज़ाइन क्षमता, शिल्प कौशल और इनोवेशन का लोहा माना।


12 श्रेणियों में बांटे गए सम्मान, विजेताओं को मिला ‘अजय शंकर व पीएन सूरी मेमोरियल पुरस्कार’

फेयर के समापन समारोह में देश के बेहतरीन कारीगरों और संस्थानों को 12 विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में ‘सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन और प्रस्तुति’ के लिए प्रतिष्ठित ‘अजय शंकर व पीएन सूरी मेमोरियल पुरस्कार’ से नवाजा गया। इसमें लैंप और लाइटिंग, होम फर्निशिंग, फैशन ज्वेलरी, गिफ्ट्स, बाथरूम एक्सेसरीज, एरोमैटिक्स, हैंडमेड पेपर, सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स, हाउसवेयर, फर्नीचर, क्रिसमस डेकोरेशन और फ्लोरिंग कवरिंग प्रमुख रहीं।

JPEG 20250420 115154 7700518329115016803 converted
हस्तशिल्प और नवाचार का महासंगम, ग्रेटर नोएडा में आईएचजीएफ दिल्ली फेयर-स्प्रिंग 2025 का भव्य समापन

इन पुरस्कारों के जरिए न केवल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, बल्कि आगामी कारीगरों और डिज़ाइनर्स को प्रोत्साहन भी मिला।


मुख्य अतिथि रहे कुलजीत चहल, मुरादाबाद के महापौर ने भी बढ़ाया मंच का गौरव

समापन समारोह में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वहीं मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। दोनों ही अतिथियों ने भारत की हस्तशिल्प संस्कृति को गौरवशाली बताते हुए, इसे भविष्य का बड़ा निर्यात स्तंभ बताया।

उन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और उनके काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “आज भारत का कारीगर दुनिया के हर कोने में अपने हुनर की छाप छोड़ रहा है।”


भव्य प्रदर्शनियों ने लूटी महफिल, डिज़ाइन और इनोवेशन बने चर्चा का विषय

फेयर में 3000 से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया, जबकि 900 स्थायी मार्ट शोरूम्स में भी विविध उत्पादों की झलक देखने को मिली। हाउस डेकोर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, किचनवेयर, हैंडमेड पेपर, लकड़ी और धातु से बने अनूठे उत्पाद, सस्टेनेबल क्राफ्ट्स आदि की भव्य रेंज ने सभी आगंतुकों को आकर्षित किया।

थीम गैलरियों, रैंप शो, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और क्राफ्ट वर्कशॉप्स ने पूरे आयोजन को एक जीवंत और इंटरैक्टिव अनुभव में बदल दिया।


ईपीसीएच, आईईएमएल और हैंडीक्राफ्ट सेक्टर के दिग्गजों की अहम भूमिका

इस आयोजन को सफल बनाने में ईपीसीएच (Export Promotion Council for Handicrafts) और आईईएमएल (India Exposition Mart Ltd) की बड़ी भूमिका रही।

फेयर में मौजूद प्रमुख हस्तियों में ईपीसीएच के चेयरमैन दिलीप बैद, संरक्षक डॉ. राकेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना, सागर मेहता, कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा, तथा सीओए सदस्य ओपी प्रहलादका, अरशद मीर, लेखराज माहेश्वरी, गिरीश अग्रवाल, और अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे।

IMG 20250419 WA0041 1024x434 1
हस्तशिल्प और नवाचार का महासंगम, ग्रेटर नोएडा में आईएचजीएफ दिल्ली फेयर-स्प्रिंग 2025 का भव्य समापन

खरीदारों का उत्साह: भारत की कला को बताया विश्व स्तरीय

अमेरिका से आए टिम ओ’हर्न ने कहा, “भारतीय हस्तशिल्प में जो विविधता और मानवीय स्पर्श है, वह किसी मशीन से नहीं मिल सकता।”
वहीं ऑस्ट्रेलिया की केली लेमन ने कहा, “यह मेरा पहला दौरा है, और मैं दंग हूं कि किस प्रकार यहां की कला पारंपरिक होते हुए भी वैश्विक बाजार के अनुरूप ढाली गई है।

IMG 20250419 WA0041 1024x434 1

भाग लेने वाली बड़ी कंपनियां भी रहीं आकर्षण का केंद्र

इस बार मेले में अमेजन इंडिया, रिलायंस रिटेल, फैब इंडिया, होम सेंटर, ड्यूक्स मिल सिंक, अलरुगैब फर्नीचर, बूग्स होम जीएमबीएच, जैसी नामचीन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की भागीदारी ने आयोजकों की मेहनत को और अधिक प्रतिष्ठा दिलाई।


भविष्य की तैयारियां शुरू, अक्टूबर में होगा अगला संस्करण

ईपीसीएच संरक्षक डॉ. राकेश कुमार ने समापन समारोह के दौरान कहा, “IHGF Delhi Fair – Autumn 2025” की तैयारियां जल्द शुरू होंगी। हमारा लक्ष्य है कि भारतीय हस्तशिल्प को वैश्विक स्तर पर ऐसे मंच दिए जाएं जो बाजार की संभावनाओं को साकार कर सकें।”


#IHGFDelhiFair2025 #GreaterNoidaNews #HandicraftsOfIndia #CraftInnovation #ExportIndia #IndianArtisans #RaftarToday #HandmadeIndia #EPCH #MadeInIndia #BuyIndianCrafts #TradeFairIndia #GlobalCrafts #FairTradeIndia #GreaterNoidaEvents #WhatsHappeningNoida #CraftExhibitionIndia #ArtMeetsBusiness #DesignInIndia #SustainableCrafts #GlobalBuyersIndia


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button