ग्रेटर नोएडाशिक्षा

Visvesvaraya Group News : कृषि शिक्षा में सफलता का नया कीर्तिमान, विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कृषि विज्ञान के छात्रों को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट, देशभर की अग्रणी कंपनियों ने जताया भरोसा

दादरी, रफ्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (VGI) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। इस संस्थान ने कृषि विज्ञान में स्नातक कर रहे छात्रों को 100% प्लेसमेंट दिलाकर न केवल अपने शैक्षणिक स्तर को प्रमाणित किया है, बल्कि तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित किया है।

इस ऐतिहासिक सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि शिक्षा को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार ढाला जाए तो छात्रों को रोजगार मिलने से कोई नहीं रोक सकता।


सफलता का सूत्र: शिक्षा और उद्योग का आदर्श संगम

संस्थान के सचिव श्री सुनील जिंदल ने इस सफलता पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कृषि संकाय के समस्त प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि, “यह केवल प्लेसमेंट नहीं, बल्कि हमारी शिक्षा की गुणवत्ता, तकनीकी कौशल और छात्रों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

उन्होंने सुझाव दिया कि पाठ्यक्रम में निरंतर नयी टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री इनपुट को शामिल किया जाए, ताकि छात्रों को वर्तमान समय की मांगों के अनुसार प्रशिक्षित किया जा सके।


सीईओ डॉक्टर पूर्णिमा शर्मा ने खोले सफलता के राज़

संस्थान की सीईओ डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने बताया कि VGI में चल रहे एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम को विशेष रूप से भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है, जिसमें छात्रों की योग्यता का मूल्यांकन इंडस्ट्री-फोकस्ड असेसमेंट के आधार पर होता है।

उन्होंने कहा, “हमने छात्रों को केवल किताबी ज्ञान नहीं दिया, बल्कि उन्हें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, रिसर्च प्रोजेक्ट्स और प्रोफेशनल स्किल्स के माध्यम से तैयार किया है। यही वजह रही कि नामी कंपनियों ने हमारे छात्रों पर भरोसा जताया।”


देश की अग्रणी कंपनियों ने किया चयन, ऑर्गेनिक और इनोवेटिव क्षेत्रों में दिखाया उत्साह

इस शानदार प्लेसमेंट में जिन प्रमुख कंपनियों ने छात्रों का चयन किया, उनमें शामिल हैं –

  • ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र,
  • ग्लू प्लेनेट,
  • तियरा ऑर्गेनो केम इंडिया,
  • औरगा डायट,
  • और अन्य एग्री-बायोटेक और फर्टिलाइजर कंपनियां।

इन कंपनियों ने न केवल कृषि क्षेत्र में नयी सोच और नवाचार को अपनाया है, बल्कि संस्थान के छात्रों को अगली पीढ़ी के कृषि वैज्ञानिक और टेक्नोलॉजी लीडर के रूप में स्वीकार किया है।


प्रशिक्षण की पृष्ठभूमि: नेतृत्व और रिसर्च की शक्ति

कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष इब्राहिम चौहान और कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर धनपाल के मार्गदर्शन में छात्रों को आधुनिक खेती, ड्रिप इरिगेशन, बायोफर्टिलाइजर, क्लाइमेट-स्मार्ट एग्रीकल्चर और रिसर्च आधारित खेती जैसे विषयों पर सघन प्रशिक्षण दिया गया।

छात्रों ने फील्ड वर्क, लैब प्रैक्टिकल, डेटा एनालिसिस, और लाइव प्रोजेक्ट्स में भाग लेकर अपनी स्किल्स को इंडस्ट्री-रेडी बनाया।


प्लेसमेंट हेड अंकुर गर्ग ने जताया आभार, भविष्य के लिए बनाई रणनीति

संस्थान के प्लेसमेंट हेड श्री अंकुर गर्ग ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में सहयोग देने वाली सभी कंपनियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह सफलता हमारी प्लेसमेंट टीम की मेहनत, फैकल्टी के समर्पण और छात्रों की लगन का संयुक्त परिणाम है।”

उन्होंने बताया कि अगली बैच के लिए भी कंपनियों ने प्री-प्लेसमेंट कमिटमेंट दिया है, और जल्द ही इंटरव्यू राउंड्स दोबारा आयोजित होंगे।

इस घोषणा पर छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ करतल ध्वनि से स्वागत किया।


संस्थान की छवि और भरोसा और मजबूत

VGI ने अपने 26 वर्षों के शैक्षणिक अनुभव में हमेशा गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। शैक्षिक उत्कृष्टता, उद्योग से जुड़ाव, आधुनिक लैब्स, और अनुभवी फैकल्टी के बल पर VGI अब ‘Employability First’ मॉडल का आदर्श बन चुका है।


भविष्य की योजना: रिसर्च और इंटरनेशनल टाईअप की ओर कदम

संस्थान अब अगले चरण में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज और एग्रीकल्चर टेक स्टार्टअप्स के साथ MoUs करने की दिशा में भी काम कर रहा है, जिससे छात्रों को इंटरनैशनल इंटर्नशिप और ग्लोबल रिसर्च प्रोजेक्ट्स का भी अवसर मिल सके।


#VGIPlacementSuccess #KhetiMeinNaukri #AgricultureEducation #100PercentPlacement #KisanTech #EmploymentIndia #NewEducationPolicy #SkillBasedLearning #OrganicFuture #RaftarToday #EngineeringWithAgriculture #DadraNews #NoidaEducation #TechEnabledFarming #AgriJobsIndia #CollegePlacements #GreaterNoidaNews #RaftarTodayAgriculture #VGIKeChampions #AgriInnovation #RaftarWaleNaujawan


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button