अथॉरिटीग्रेटर नोएडा वेस्टताजातरीन

Greater Noida West News : "ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं पर जनचिंतन, सरकारी अस्पताल से लेकर फुटओवर ब्रिज तक, गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने गिनाईं क्षेत्र की बुनियादी जरूरतें"

ग्रेटर नोएडा वेस्ट | रफ्तार टुडे:
तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों नागरिकों की दिन-प्रतिदिन की परेशानियों को लेकर गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने एक अहम बैठक का आयोजन किया। यह बैठक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 में आयोजित हुई, जिसमें समिति के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया और क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं के अभाव पर गंभीरता से मंथन किया।


सरकारी अस्पताल: आबादी लाखों में, सुविधा शून्य
सबसे पहले चर्चा का मुख्य विषय रहा क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की अनुपस्थिति। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लाखों की आबादी निवास कर रही है, लेकिन आज भी एक भी ऐसा अस्पताल नहीं है जो सरकारी रूप से संचालित हो और आम नागरिकों को किफायती इलाज की गारंटी दे सके। समिति ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और एक सर्वसुविधायुक्त सरकारी अस्पताल की स्थापना की माँग को अत्यंत प्राथमिकता के साथ उठाया।


निजी अस्पतालों की मनमानी, मरीजों की जेब पर भारी
चिकित्सा सेवाओं के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट और अनुचित शुल्क को लेकर भी बैठक में रोष व्यक्त किया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि जब तक सरकारी स्वास्थ्य तंत्र मजबूत नहीं होता, प्रशासन को निजी अस्पतालों पर नियंत्रण रखना चाहिए। एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के तहत फीस संरचना तय की जानी चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके।


फीडर बस और लोकल ट्रांसपोर्ट की गैरहाजिरी
बैठक में यह भी सामने आया कि फीडर बस और लोकल बस सेवा जैसी बुनियादी जरूरतों की लंबे समय से अनदेखी हो रही है। मेट्रो तक पहुंचने के लिए लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। समिति ने मांग की कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और ट्रांसपोर्ट विभाग को क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट सेवाएं शीघ्र शुरू करनी चाहिए।


अत्यधिक ट्रैफिक, और सुरक्षा की अनदेखी
बढ़ते ट्रैफिक को लेकर भी बैठक में चिंता व्यक्त की गई। बिना स्पीड ब्रेकर और उचित सिग्नल सिस्टम के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। समिति ने सुझाव दिया कि प्रमुख चौराहों और स्कूलों के पास स्पीड ब्रेकरसिग्नल लाइट अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं।

JPEG 20250421 114552 7377194566010879429 converted
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं पर जनचिंतन

फुटओवर ब्रिज की माँग बनी जीवन रक्षक आग्रह
हाल ही में सड़क पार करते समय एक सुरक्षा गार्ड की दर्दनाक मृत्यु ने क्षेत्र की सड़क सुरक्षा की हकीकत उजागर कर दी है। इस गंभीर घटना का हवाला देते हुए समिति ने प्रमुख सड़कों पर फुटओवर ब्रिज की आवश्यकता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने की माँग की।


अन्य मुद्दे: साइकिल ट्रैक से लेकर शौचालय तक
बैठक में साइकिल ट्रैक, STP प्लांट, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, नालियों की सफाई और सार्वजनिक शौचालयों की बदहाल स्थिति को भी प्रमुखता से उठाया गया। सभी सदस्यों का मत था कि ये सभी सुविधाएं शहरी जीवन के लिए अनिवार्य हैं और इन पर प्राधिकरण को शीघ्र एक्शन लेना चाहिए।


सक्रिय भागीदारी: समाधान की ओर बढ़ते कदम
इस बैठक में समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय, सचिव अनूप कुमार सोनी, उपाध्यक्ष हिमांशु राजपूत, गरिमा श्रीवास्तव, अरुण सारस्वत, अनिकेत, रजनी, आकांक्षा, अमित समेत कई अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। सभी ने क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर रणनीति बनाने पर बल दिया।


समिति का संकल्प: हर मंच पर उठेगी जनता की आवाज़
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने स्पष्ट किया कि जब तक क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो जाता, वह लगातार जनहित के मुद्दों को हर मंच पर उठाती रहेगी। उनका उद्देश्य सिर्फ समस्या उजागर करना नहीं, बल्कि समाधान सुनिश्चित करना है।


रफ्तार टुडे की विशेष रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट जैसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में जब एक भी सरकारी अस्पताल नहीं होता, जब लोग ट्रांसपोर्ट के लिए जद्दोजहद करते हैं, जब सड़क पार करना जान का जोखिम बन जाता है – तब एक जागरूक समिति की यह पहल उम्मीद की किरण बनती है। प्रशासन यदि समय रहते इन सुझावों को अमल में लाता है तो न केवल नागरिकों की जीवनशैली बेहतर होगी, बल्कि शासन के प्रति विश्वास भी मजबूत होगा।


#GreaterNoidaWest #ग्रेटरनोएडा #गौतमबुद्धनगर #जनसमस्या #सरकारीअस्पताल #फुटओवरब्रिज #PublicSafety #RaftarToday #GreaterNoidaNews #नोएडा #UPNews #PublicTransport #निजीअस्पताल #प्रशासन #GautamBuddhNagarVikasSamiti #HealthForAll #UrbanDevelopment #NoidaAuthority #PublicWelfare #BusServiceDemand #RoadSafety #ग्रामीणविकास #नोएडामेट्रो


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button