Trading Newsगौतमबुद्ध नगरताजातरीन

Surajpur Barahi Mella: बाराही मेला 2025 का ग्यारहवां दिन, सूरजपुर में लोक संस्कृति, बाल प्रतिभा और रागनी की त्रिवेणी, कल होगा परंपरागत दंगल का रोमांच, जीपीएल एकेडमी का विशेष सम्मान


सूरजपुर, रफ्तार टुडे। बाराही मेला 2025 का हर दिन एक नए रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है और ग्यारहवें दिन सूरजपुर की पावन भूमि पर लोक संस्कृति, रागनी और बाल प्रतिभा की त्रिवेणी बह निकली। शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक आयोजन में जहां रागनियों ने दिलों को छुआ, वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सामाजिक संदेशों से भरे नाटक व गीत-संगीत की प्रस्तुतियाँ देकर खूब तालियाँ बटोरीं।

शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी ने कहा—”हमारी कोशिश यही है कि हर आगंतुक के चेहरे पर मुस्कान हो और इस आयोजन से समाज की सांस्कृतिक पहचान मजबूत हो। बाराही मेला सूरजपुर की परंपरा और सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक बन चुका है।”

रागनियों और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति
रविंद्र बैसला एंड पार्टी की कोमल चौधरी, जनक राज वंदीला, उदयवीर बैसला, अंजली शर्मा और प्रवीण बैसला (छोटा बच्चा) ने एक से बढ़कर एक रचनात्मक रागनियाँ प्रस्तुत कीं। महाभारत के कर्ण-कुंती संवाद, भीम की गौ-रक्षा और कृष्ण-सुभद्रा संवाद जैसी प्रस्तुतियाँ दर्शकों को भावविभोर करती रहीं।

JPEG 20250421 220617 5355446810794856044 converted

हरियाणा की मशहूर कलाकार सोनम बागड़ो ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं समिति द्वारा तराशे गए प्रतिभावान कलाकार प्रलय किशोर ने “अपनी तो जैसे-तैसे…” गीत गाकर वाहवाही बटोरी। स्थानीय कलाकारों नरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा और राजवीर शर्मा ने भी भजन और रागनियों से महफिल लूट ली।

नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुति ने लूटी महफिल
उमा पब्लिक स्कूल और ग्रीन पब्लिक स्कूल सूरजपुर के छात्रों ने गीत-संगीत और सामाजिक विषयों पर आधारित नाटकों से दर्शकों का दिल जीत लिया। महिला सुरक्षा और शिक्षा जैसे मुद्दों पर प्रस्तुत नाटिकाएं दर्शकों के लिए प्रेरणादायक रहीं। ग्रीन नोएडा पब्लिक स्कूल की एक छात्रा द्वारा प्रस्तुत मुल्तान नृत्य ने विशेष सराहना पाई।

सम्मान और अतिथियों का स्वागत
रविंद्र बैसला एंड पार्टी को समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथियों में समाजसेवी अमित पहलवान, बालवीर प्रधान, फायर ब्रिगेड के पुलिस उपनिरीक्षक सुधीश कुमार, साहित्यकार भगवत शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा और चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह का माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।

JPEG 20250421 220617 5545890299350632143 converted

जीपीएल एकेडमी का विशेष सम्मान
जीपीएल एकेडमी टूर्नामेंट सूरजपुर द्वारा शिव मंदिर सेवा समिति को सांस्कृतिक संवर्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से समिति क्षेत्र की संस्कृति को संजोने और नई प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रही है।

कल का आकर्षण: पारंपरिक कुश्ती दंगल और राजस्थान की लोकनृत्यांगना का जलवा
मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल 22 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे से पारंपरिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा, जो स्व. जयपाल भगत जी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 101 रुपये से लेकर 1,01,000 रुपये तक की इनामी कुश्तियाँ कराई जाएंगी।
शाम को गौरी गोदावरी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की गीत-संगीत प्रस्तुति होगी, और इसके बाद राजस्थान की प्रसिद्ध लोकनृत्यांगना राजबाला सपेरा अपनी टीम के साथ मंच पर रंग बिखेरेंगी। रात्रिकालीन कार्यक्रम में बले भाटी, गौरव भाटी, कृष्ण भाटी, सत्ते भाटी, पूनम त्यागी, कविता चौधरी और पायल चौधरी की प्रस्तुति दर्शकों का मन मोह लेगी।

JPEG 20250421 220617 7089259836181983426 converted

#BarahiMela2025 #Surajpur #RaginiMahotsav #LokSanskriti #RaftarToday

रफ़्तार टुडे WhatsApp चैनल से जुड़ें: https://whatsapp.com/channel/0029VaE05Ro1yLSZQXh1Jf3v
Twitter (X) पर फॉलो करें: https://twitter.com/RaftarToday


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button