Shrinagar Pahalgam Attack News : वर्दी में आए दरिंदे, घोड़ों की पीठ पर बरसी गोलियां, कश्मीर के बैसरन में हनीमून मना रहे जोड़ों, बच्चों और श्रद्धालु पर्यटकों पर टारगेट अटैक, 26 की मौत, TRF ने ली जिम्मेदारी, आतंकी वर्दी में थे, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा, आतंकियों ने अपने आकाओं को दिखाने के लिए वीडियो बनाई थी - सूत्र
आतंकी वर्दी में थे, धर्म पूछ-पूछकर की हत्याएं, नौसेना अधिकारी समेत कई राज्यों के लोग मारे गए, पीएम मोदी ने विदेश दौरा रोका भारत वापस लौटे, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा, जम्म-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमलाः मृतकों की संख्या, उत्पत्ति और नाम सहित पूरी जानकारी

रफ़्तार टुडे ब्यूरो | पहलगाम (जम्मू-कश्मीर)।
पहलगाम की हरी-भरी वादियों में छुट्टियां मना रहे सैलानियों के लिए 22 अप्रैल 2025 का दिन कभी ना भूलने वाला बन गया। बैसरन टॉप पर घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर वर्दी में आए आतंकियों ने कहर बरपा दिया। चेहरों पर नकाब और शरीर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की वर्दी पहने इन वहशियों ने अचानक घोड़े से उतरकर राइफलों से गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय शामिल हैं। मरने वालों में एक भारतीय नौसेना का अफसर, नेपाल का नागरिक और कई अन्य राज्यों के युवा, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
वर्दी का भ्रम, और फिर धर्म के आधार पर कत्लेआम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन से चार आतंकी पुलिस जैसी वर्दी पहनकर आए थे। वे पहले पर्यटकों से बातचीत करते दिखे, किसी को कुछ शक भी नहीं हुआ। लेकिन फिर वे एक-एक कर लोगों से नाम और धर्म पूछने लगे। जो हिन्दू नाम वाला मिला, उसे गोली मार दी गई।
हमले का उद्देश्य स्पष्ट रूप से सांप्रदायिक उन्माद फैलाना और पर्यटन पर हमला करना था। कुछ पर्यटकों को कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। जो नहीं पढ़ सके, उन्हें मौके पर ही गोली मार दी गई। महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया।
नौसेना अधिकारी की नई नवेली दुल्हन के सामने मौत
इस हमले की सबसे मार्मिक कहानी है हरियाणा के करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की। वे शादी के बाद हनीमून पर पत्नी के साथ पहलगाम आए थे। हमले के वक्त वे घोड़े पर पत्नी के साथ बैसरन की ओर जा रहे थे। अचानक फायरिंग शुरू हुई, और विनय को सीने में गोली लगी। पत्नी चिल्लाती रही, लेकिन जवान पति को नहीं बचाया जा सका।

उनकी पत्नी की तस्वीर, जो विनय के शव से लिपटी रो रही थीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर पूरे देश को अंदर तक हिला देने वाली है।
देशभर से आए थे पर्यटक, विदेशी नागरिक भी बना शिकार
हमले में मारे गए 26 लोगों में विभिन्न राज्यों के पर्यटक शामिल हैं। महाराष्ट्र, बिहार, केरल, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा और मध्यप्रदेश से लोग अपनी छुट्टियां बिताने आए थे। नेपाल के एक पर्यटक और एक बांग्लादेशी नागरिक की भी मौत की पुष्टि हुई है।
मृतकों की सूची में शामिल कुछ नाम:
- विनय नरवाल (हरियाणा)
- शुभम द्विवेदी (कानपुर)
- अतुल श्रीकांत (पुणे)
- दिनेश अग्रवाल (छत्तीसगढ़)
- बिटन अधिकारी (कोलकाता)
- सुदीप (नेपाल)
आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी, NIA करेगी जांच
इस बर्बर हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। TRF ने इसे “हिंदुत्वा पर्यटकों पर न्यायपूर्ण जवाबी हमला” बताया है।
गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। दिल्ली से स्पेशल टीम रवाना हो चुकी है और स्थानीय पुलिस, सेना, CRPF व SOG के साथ सर्च ऑपरेशन जारी है। पहलगाम और आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है।

PM मोदी ने विदेश दौरा बीच में छोड़ा, कैबिनेट सुरक्षा बैठक बुलाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब दौरा तुरंत बीच में रद्द कर दिया और दिल्ली लौटकर कैबिनेट की सुरक्षा समिति की आपात बैठक बुलाई।
गृह मंत्री अमित शाह, NSA अजीत डोभाल, RAW, IB, और सेना के आला अधिकारी बैठक में शामिल हुए। मोदी ने कहा, “यह हमला पूरे भारत पर हुआ है, इसका जवाब ऐसा होगा जो आतंकवाद के पैर उखाड़ देगा।”
अमेरिका-रूस, इजरायल, फ्रांस और इटली ने भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिया
इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी निंदा हो रही है। अमेरिका, रूस, फ्रांस, नेपाल और बांग्लादेश ने भारत के प्रति एकजुटता दिखाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर कहा, “आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है अमेरिका।”
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारत को हर संभव मदद देने की बात कही है।
पर्यटकों की बुकिंग पर असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
हमले के बाद इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट जैसी कंपनियों ने श्रीनगर जाने वाले यात्रियों के लिए टिकट कैंसिलेशन व रिबुकिंग पर विशेष छूट की घोषणा की है।
घाटी में टूरिस्ट गाइड्स और घोड़ा मालिकों के पास भारी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल करवाई है। टूरिज्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लग सकता है।

घायलों का इलाज जारी, कई की हालत गंभीर
हमले में घायल हुए लोगों को श्रीनगर के SKIMS और GMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ घायलों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर किया गया है। केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को मुफ्त इलाज की घोषणा की है।
अंत में… सवाल तो बनता है!
अगर आतंकी वर्दी पहनकर बैसरन जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर घुस सकते हैं, तो क्या स्थानीय खुफिया एजेंसियों की कोई भूमिका नहीं बनती? क्या यह चूक नहीं, बल्कि नाकामी है?
एक तरफ सरकार ‘शांति’ का दावा कर रही थी, दूसरी तरफ TRF जैसे संगठन खुलेआम विदेशी मीडिया में धमकी भरे वीडियो पोस्ट कर रहे थे।
अब देखना होगा कि क्या ये महज़ निंदा और अफसोस तक सीमित रहेगा, या वाकई कार्रवाई होगी?
महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी ने बताया कि आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे। हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की। जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई।
पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी और खुफिया ब्यूरो के एक अधिकारी (IB) की भी मौत हो गई है। नेवी अफसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल कोच्चि में तैनात थे। उनकी शादी 19 अप्रैल को हुई थी और वे हनीमून मनाने वहां गए थे। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के मूल निवासी हैं। उनकी पत्नी सुरक्षित हैं। दंपति सोमवार को श्रीनगर पहुंचे थे और फिर पहलगाम घूमने गए थे। घटना के बाद पत्नी की अपने पति के शव के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि श्रीनगर में उभरती स्थिति को देखते हुए, हम श्रीनगर और जम्मू से यात्रा करने वाले लोगों को उनकी यात्रा योजनाओं में किसी भी मुश्किल से निपटने में सहायता करने के लिए तैयार हैं। पोस्ट में आगे लिखा है कि हमने सफर के लिए फिर से योजना बनाने और रद्द करने के लिए छूट को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, जो 22 अप्रैल को या उससे पहले की गई बुकिंग पर लागू है। इसके साथ ही 23 अप्रैल को श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए दो फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहे हैं, जिनमें से एक दिल्ली और मुंबई से है।
आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू होगा
आतंकियों के खिलाफ आज बड़ा ऑपरेशन शुरू होगा। NIA की टीमें दिल्ली और जम्मू से रवाना हो गई हैं। फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचेगी। आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को कवर कर रखा है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन का प्रयोग कर आतंकियों की तलाश की जा रही है। पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंचेगी। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है।
आज हो सकती है कैबिनेट कमेटी की मीटिंग
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमलों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को कैबिनेट की बैठक कर सकते हैं। पीएम मोदी, सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत आ गए हैं। इस आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे की सूचना है। इससे पहले मंगलवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।
#PahalgamAttack #KashmirTerror #TRF #HoneymoonTragedy #LtVinayNirwal #TourismUnderTerror #IndianNavy #JammuKashmir #ModiOnAction #ShameTRF #NIAInvestigation #IndiaFightsTerror #KashmirBleeds #TouristKillings #RaftarToday #BaisaranMassacre #NoSafeHaven #EmergencyResponse #PahalgamTourism #NationalSecurityAlert
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)