अथॉरिटीग्रेटर नोएडा

Greater Noida Authority News : पृथ्वी दिवस पर ग्रेटर नोएडा में जागरुकता की लहर, सेमिनार से लेकर स्कूलों तक चला संदेश, ‘कूड़ा सेग्रिगेशन’ बना मुख्य विषयग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, ब्लू प्लेनेट और एचसीएल फाउंडेशन ने किया पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित, 3000 से ज्यादा परिवारों को किया गया जागरूक


ग्रेटर नोएडा | रफ्तार टुडे ब्यूरो | 22 अप्रैल 2025
विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता की बयार देखने को मिली। शहर में अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि ठोस कचरे के सही प्रबंधन के लिए प्रभावी दिशा-निर्देश भी दिए गए।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में हुआ सेमिनार, बल्क वेस्ट जनरेटरों को दी गई ट्रेनिंग

पृथ्वी दिवस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के दिशा-निर्देश पर किया गया, जिसमें शहर के बल्क वेस्ट जनरेटर, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थान, उद्योग व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

सेमिनार में प्राधिकरण के वरिष्ठ स्वास्थ्य प्रबंधक सन्नी यादव, मैनेजर संध्या सिंह और अन्य विशेषज्ञों ने घरों से कूड़े के सेग्रिगेशन की अनिवार्यता और प्रोसेसिंग की विधियों पर चर्चा की।
मुख्य बिंदु:

  • गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग डस्टबिन रखने की अपील
  • कचरे से खाद और ईंधन बनाने की प्रक्रिया की जानकारी
  • सहभागियों को तुलसी के पौधे वितरित किए गए

सीईओ एनजी रवि कुमार की अपील – “शहर को स्वच्छ बनाएं, जिम्मेदारी से कूड़ा सेग्रिगेट करें”

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी शहरवासियों से अपील की कि—
“हर नागरिक को चाहिए कि वह कूड़े को डस्टबिन में डाले और सूखा-गीला कचरा अलग करे। यही छोटे-छोटे प्रयास मिलकर बड़े बदलाव लाते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ ग्रेटर नोएडा की कल्पना तभी साकार होगी जब प्रत्येक व्यक्ति इसमें योगदान दे।


ब्लू प्लेनेट का ‘ब्लू नज’ अभियान – 3000 परिवारों तक पहुंचा संदेश

प्राधिकरण और ब्लू प्लेनेट द्वारा मिलकर ‘ब्लू नज’ नामक साप्ताहिक अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों को शामिल कर लोगों को कचरे के सेग्रिगेशन की महत्ता समझाई गई।
छात्रों के माध्यम से 3000 से अधिक परिवारों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश पहुंचाया गया। स्कूलों ने इस पहल को नियमित रूप से जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।


एचसीएल फाउंडेशन ने भी निभाई अहम भूमिका

पृथ्वी दिवस पर एचसीएल फाउंडेशन ने भी ग्रेटर नोएडा में कई स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरणीय जिम्मेदारी जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया।


निष्कर्ष: छोटे प्रयास, बड़ा परिवर्तन

पृथ्वी दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा में आयोजित ये कार्यक्रम यह दर्शाते हैं कि प्रशासन, निजी संस्थान और आमजन मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस पहल कर रहे हैं। अगर यह जागरूकता और प्रयास निरंतर जारी रहे, तो आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरा-भरा और टिकाऊ भविष्य मिलना तय है।


#EarthDay2025 #GreaterNoida #RaftarToday #WasteManagement #BluePlanet #HCLFoundation #CleanCityGreenCity #SegregationAtSource #TulsiPlantDistribution #SustainableFuture #GrNoidaAuthority #ClimateAwareness #SchoolCampaigns #EnvironmentDay #PlasticFreeNoida


🟢 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें और जानें अपने शहर की हर खबर सबसे पहले!
Follow Raftar Today on Twitter (X)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button