राजनीतिउत्तर प्रदेशगौतमबुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

BJYM News : "ग्रेटर नोएडा के परी चौक की सड़कों पर गूंजा 'जय हिंद', आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित के नेतृत्व में निकला ऐतिहासिक मशाल जुलूस, युवाओं ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी, अब आर-पार की लड़ाई तय"

ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ फूटा जनसैलाब — कैंडल मार्च में गूंजे 'भारत माता की जय' के नारे, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अन्नू पंडित के नेतृत्व में युवाओं ने दी एकजुटता की मिसाल", विशाल मशाल जुलूस कमर्शियल बेल्ट से होता हुआ परी चौक पर पहुंचा


ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों को एक बार फिर आतंक के साये ने लहूलुहान कर दिया है। पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को गम, गुस्से और आक्रोश से भर दिया है। इस कायरतापूर्ण हमले में बेगुनाह तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया, जो अलग-अलग राज्यों से बाबा अमरनाथ के दर्शन को निकले थे। इस हमले के खिलाफ अब सिर्फ सरकार नहीं, बल्कि आम जनता भी मैदान में उतर आई है।

ग्रेटर नोएडा में फूटा जनाक्रोश, युवाओं ने थामा तिरंगा
ग्रेटर नोएडा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित के नेतृत्व में एक जबरदस्त और भावनात्मक कैंडल मार्च तथा मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिर्फ विरोध का प्रतीक नहीं था, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था—अब भारत और भारतवासी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कमर्शियल बेल्ट से परी चौक तक देशभक्ति के नारों के साथ जुलूस निकाला। हाथों में तिरंगे, ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसी गूंजती आवाजें और मशालों की रोशनी ने शहर की फिजाओं को गरमा दिया।

JPEG 20250423 230947 914963100867742335 converted
आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित के नेतृत्व में निकला ऐतिहासिक मशाल जुलूस

परी चौक पर फूटा गुस्सा, आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन
इस ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कमर्शियल बेल्ट से हुई और मसाज जुलूस परी चौक पर पहुंचचा। यहां कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए यह स्पष्ट किया कि अब देशवासियों का सब्र खत्म हो चुका है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हाथों में ‘Stop Terrorism’, ‘No More Bloodshed’, ‘India Will Not Forgive’, ‘Pakistani Hand Behind Terror’ जैसे पोस्टर और तख्तियां ले रखी थीं।

पूर्व जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित ने भरी हुंकार— अब चाहिए निर्णायक और आर-पार की नीति
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित ने कहा, “अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा। हम सिर्फ कड़ी निंदा और बयानबाजी से काम नहीं चला सकते। हमें अब सेना को पूरी छूट देनी चाहिए ताकि सीमापार आतंक के अड्डों को जड़ से मिटाया जा सके।”

उन्होंने यह भी कहा, “यह हमला केवल तीर्थयात्रियों पर नहीं बल्कि पूरे भारत की आत्मा पर हुआ है। अगर अब भी हम चुप बैठे रहे तो आने वाले दिनों में यह आतंक और भी विकराल रूप ले सकता है।”

JPEG 20250423 230947 4851500779996680364 converted
आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित के नेतृत्व में निकला ऐतिहासिक मशाल जुलूस

युवाओं की आंखों में गुस्सा, हाथों में मशाल और दिलों में देशभक्ति
यह विरोध प्रदर्शन इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। श्रीचंद सेन, संदीप गोयल, रवि मावी, शिवा भाटी, मोहित भाटी, आयुष चौबे, अमृत राज, अभय तोमर, हर्ष ढाका, पवन यादव, सागर पाली, दानिश मावी, रवि पाली जैसे अनेक युवा चेहरे इस आयोजन में आगे-आगे चल रहे थे।

इन युवाओं की हुंकार थी—“अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम सड़कों पर उतरकर जवाब देंगे।” पूरे जुलूस के दौरान ‘जय हिन्द’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से माहौल जोशीला बना रहा।

शहीद तीर्थयात्रियों को श्रद्धांजलि, मौन रखकर किया गया सम्मान
मशाल जुलूस के दौरान जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए तीर्थयात्रियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। सभी युवाओं ने मोमबत्तियों और मशालों के साथ श्रद्धांजलि दी। सड़कों पर लोगों की आंखें नम थीं लेकिन दिल में ज्वाला थी।

JPEG 20250423 230947 8616533337457583778 converted
आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित के नेतृत्व में निकला ऐतिहासिक मशाल जुलूस

यह विरोध नहीं, चेतावनी थी— अब भारत चुप नहीं बैठेगा
भाजयुमो के इस अभियान ने यह दिखा दिया कि ग्रेटर नोएडा का युवा अब केवल सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाने वाला नहीं रहा, बल्कि वह मैदान में उतरकर राष्ट्र के लिए संघर्ष करने को तैयार है। इस कार्यक्रम का संदेश साफ था—“भारत अब चुप नहीं बैठेगा, जवाब ज़रूर देगा, और ऐसा जवाब देगा कि पाकिस्तान की रूह कांप उठे।”

राजनीतिक सीमाओं से परे— एकजुट भारत का उदाहरण
इस कैंडल मार्च ने यह भी दिखाया कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत एकजुट है। चाहे जाति, धर्म, क्षेत्र या विचारधारा कुछ भी हो, जब बात देश की आती है तो सब एक साथ खड़े होते हैं।

युवाओं ने लिया संकल्प— आतंकवाद के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ेंगे
अंत में कार्यकर्ताओं ने भारत माता के चित्र के समक्ष शपथ ली कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए हमेशा सजग रहेंगे और आतंकवाद के खिलाफ हर लड़ाई में सरकार और सेना के साथ खड़े रहेंगे।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें:
Join Raftar Today WhatsApp Channel

Follow us on Twitter (X): Raftar Today (@RaftarToday)


#RaftarToday #GreaterNoida #CandleMarch #BJPYuvaMorcha #AnnuPandit #StopTerrorism #JusticeForPilgrims #IndiaAgainstTerror #NoMoreTerror #MashalJulus #PoonchAttack #YouthPower #BharatMataKiJai #VandeMataram #PakistaniTerror #StandWithIndia #YuvaShakti #IndianArmy #KashmirAttack #OneNationOneVoice #VoiceAgainstTerror #JusticeNow #WeWantAction #NoidaNews #GreaterNoidaNews #BJYMProtest #MashaalMarch #JammuKashmir #IndiaFirst


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button