ग्रेटर नोएडाशिक्षा

Sharda University News : ओरल कैंसर की जांच में नई क्रांति, शारदा केयर हेल्थ सिटी में गामा कैमरा और पीईटी इमेजिंग पर कार्यशाला आयोजित, 50 से अधिक डेंटल प्रोफेशनल्स ने बढ़ाया ज्ञानसहयोग और शोध के नए आयाम, ग्रेटर नोएडा बना एडवांस डेंटल डायग्नोस्टिक्स का नया केंद्र


ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा केयर हेल्थ सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ओरल कैंसर की शुरुआती और सटीक जांच को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण पहल की। अस्पताल ने गामा कैमरा और पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (PET) इमेजिंग पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के 50 से अधिक डेंटल प्रोफेशनल्स ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

शोध और तकनीक का संगम: कार्यशाला का उद्देश्य और महत्व
इस कार्यशाला का आयोजन शारदा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज (एसडीएस) के ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग तथा एसएमएसआर (स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च) के न्यूक्लियर मेडिसिन एवं मॉलिक्यूलर पीईटी इमेजिंग विभाग के संयुक्त सहयोग से किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ओरल कैंसर के खिलाफ लड़ाई में नवीनतम तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देना, क्लिनिकल नॉलेज को गहन करना और डेंटल व मेडिकल फील्ड के विशेषज्ञों के बीच सहयोग को मजबूत बनाना रहा।

विशेषज्ञों ने बांटा अनुभव: गामा कैमरा और पीईटी स्कैन की उपयोगिता पर गहन चर्चा
कार्यशाला में डॉ. विजय गुप्ता (सीनियर कंसल्टेंट, न्यूक्लियर मेडिसिन), डॉ. अशोक कुमार डैश (प्रमुख, न्यूक्लियर मेडिसिन एवं प्रोफेसर ऑफ मेडिसिन) और समीक्षा ठाकुर (आरएसओ, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग) ने प्रतिभागियों को गामा कैमरा और पीईटी स्कैन तकनीकों के डायग्नोस्टिक और थेरेप्यूटिक पहलुओं की गहराई से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे इन तकनीकों के माध्यम से कैंसर की शुरुआती स्टेज में पहचान कर उसका प्रभावी उपचार संभव हो सकता है।

नेतृत्व में दिखी प्रतिबद्धता: कार्यशाला का सफल संचालन
इस कार्यशाला का नेतृत्व डॉ. हेमंत सहानी (हेड, ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग) ने किया। कार्यक्रम में डॉ. एम. सिद्धार्थ (डीन, स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज) और डॉ. निरूपमा गुप्ता (डीन, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। दोनों डीन ने इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों और चिकित्सकों को नई तकनीकों से लैस करते हैं, जो भविष्य में बेहतर रोग निदान और उपचार के लिए अत्यंत आवश्यक है।

JPEG 20250426 181444 6322078925945637191 converted
ओरल कैंसर की जांच में नई क्रांति, शारदा केयर हेल्थ सिटी में गामा कैमरा और पीईटी इमेजिंग पर कार्यशाला आयोजित

शारदा केयर हेल्थ सिटी की ओर से भविष्य की योजनाएं
कार्यशाला के दौरान शारदा केयर हेल्थ सिटी के प्रतिनिधियों ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में इस तरह की और भी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि मेडिकल और डेंटल क्षेत्र के युवा और अनुभवी चिकित्सकों को एडवांस्ड डायग्नोस्टिक तकनीकों में प्रवीण बनाया जा सके। अस्पताल की योजना है कि कैंसर जैसी घातक बीमारियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने और बेहतर इलाज मुहैया कराने में वह एक अग्रणी भूमिका निभाए।

प्रतिभागियों का उत्साह और प्रतिक्रिया
कार्यशाला में भाग लेने वाले डेंटल प्रोफेशनल्स ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गामा कैमरा और पीईटी इमेजिंग के बारे में व्यावहारिक जानकारी और केस स्टडीज ने उनके क्लिनिकल दृष्टिकोण को नया आयाम दिया है। कई प्रतिभागियों ने ऐसे आयोजन नियमित अंतराल पर किए जाने की मांग भी की, जिससे नई तकनीकों के बारे में अद्यतन जानकारी मिलती रहे।

नवाचार की दिशा में शारदा का मजबूत कदम
शारदा केयर हेल्थ सिटी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों को अपनाने और उन्हें व्यापक स्तर पर चिकित्सकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यशाला ने ओरल कैंसर की सटीक और त्वरित पहचान में तकनीकी क्रांति की शुरुआत करने का मार्ग प्रशस्त किया है।


#ShardaCareHealthCity #OralCancerAwareness #GammaCamera #PETImaging #DentistryWorkshop #MedicalTechnology #GreaterNoida #KnowledgePark #ShardaUniversity #SchoolOfDentalSciences #SchoolOfMedicalSciences #HealthcareInnovation #CancerDetection #MedicalWorkshop #DentalProfessionals #NuclearMedicine #EarlyCancerDetection #PETScanTechnology #ShardaHospital #RaftarToday #GreaterNoidaNews #MedicalAdvancement #DentistryInnovation #NoidaHealthNews


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button