Prominence World School News : रचनात्मकता और नवाचार की नई उड़ान, प्रोमिनेंस वर्ल्ड स्कूल में 'प्रॉमिनेंसर्स’ क्रॉनिकल' और 'प्रॉमिनेंसर्स’ नवाचार' का भव्य विमोचन, विद्यार्थियों के लेखन और सोच को मिला मंच

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं होती, वह तब पूर्ण होती है जब बच्चों की कल्पना और विचारों को उड़ान मिलती है। इसी सोच को साकार करता हुआ प्रोमिनेंस वर्ल्ड स्कूल एक बार फिर विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास की दिशा में एक मिसाल बना। हाल ही में विद्यालय में दो विशेष पहलों—‘प्रॉमिनेंसर्स’ क्रॉनिकल (विद्यालय समाचार पत्र) और ‘प्रॉमिनेंसर्स’ नवाचार (इनोवेशन प्लेटफॉर्म)—के प्रथम संस्करण का विमोचन समारोह पूरे उल्लास और गरिमा के साथ आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि बनीं डॉ. सपना दत्ता ‘सुहासिनी’, विद्यार्थियों की रचनात्मकता की खुलकर की सराहना
इस गरिमामयी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं प्रख्यात शिक्षाविद एवं लेखिका डॉ. सपना दत्ता ‘सुहासिनी’, जिन्होंने बच्चों के लेखन को एक नई दिशा बताते हुए कहा, “‘प्रॉमिनेंसर्स’ क्रॉनिकल बच्चों की संवेदनशीलता, विचारशीलता और उनके भावों का जीवंत दस्तावेज है। यह मंच उनकी लेखनी को समाज तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास है।”
शुभारंभ दीप प्रज्वलन से, सजीव सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिससे ज्ञान, ऊर्जा और नवचेतना का संदेश प्रसारित हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। नृत्य, संगीत और कविताओं के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त किया, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा।
नवाचार मंच: विद्यार्थियों के प्रयोग और आविष्कारों की झलक
‘प्रॉमिनेंसर्स’ नवाचार’ नामक इस मंच के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके वैज्ञानिक सोच, तकनीकी कल्पनाशीलता और सामाजिक समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करने के अवसर दिए जा रहे हैं। यह पहल छात्रों को मात्र किताबों तक सीमित न रखकर उन्हें अविष्कारक और विचारक बनाने की दिशा में सार्थक कदम है।
निदेशक श्री मयंक कुमार का विजन: हर विद्यार्थी बने विचारशील नागरिक
विद्यालय के निदेशक श्री मयंक कुमार ने अपने संदेश में कहा, “आज की पीढ़ी केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि विचारशील निर्माता बन रही है। यह समाचार पत्र और नवाचार मंच हमारे बच्चों को व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना प्रदान करेंगे। हमें गर्व है कि हम भविष्य के नेताओं को आकार दे रहे हैं।”
प्रधानाचार्या महोदया का संदेश: शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई
प्रधानाचार्या महोदया ने कहा, “यह उपलब्धि विद्यार्थियों की रचनात्मकता और शिक्षकों के मार्गदर्शन का अद्भुत समन्वय है। विद्यालय हमेशा से छात्रों को मंच प्रदान करने में विश्वास रखता है, और यह विमोचन उसी सोच की उपज है।” उन्होंने आने वाले समय में और ऐसे प्रयोगात्मक प्रयासों की आशा व्यक्त की।
कविताओं में झलका बच्चों का भावनात्मक संसार
कक्षा 6 की काइरा और कक्षा 7 के अजिंक्य ने अपनी कविताओं से समारोह को भावनात्मक स्पर्श दिया। काइरा की कविता जहां प्रकृति की सुंदरता और शांत वातावरण को समर्पित थी, वहीं अजिंक्य की पंक्तियों ने समाज की विडंबनाओं और बदलाव की आवश्यकता को छुआ।
छात्रों में उमंग और गर्व, अभिभावकों में आभार का भाव
इस आयोजन ने न केवल छात्रों को अपने लेखन और नवाचार की प्रस्तुति का अवसर दिया, बल्कि उनके अभिभावकों के मन में भी गर्व की भावना जागृत की। उन्होंने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन बच्चों के मूल्य आधारित शिक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सशक्त बनाते हैं।”
‘प्रॉमिनेंसर्स’ क्रॉनिकल’: छात्रों के विचारों का दस्तावेज
समाचार पत्र के पहले अंक में विद्यार्थियों की कविताएं, लघु कथाएं, रिपोर्ट, विचार लेख और साक्षात्कार प्रकाशित किए गए हैं, जो उनके समझ, रचनात्मकता और सामाजिक दृष्टिकोण को दर्शाते हैं।
भविष्य की योजनाएं भी साझा की गईं
कार्यक्रम के अंत में निदेशक और प्रधानाचार्या ने भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें डिजिटल संस्करण शुरू करने, पॉडकास्ट और वीडियो रिपोर्टिंग की योजना भी साझा की गई। यह संकेत है कि स्कूल मीडिया लिटरेसी के क्षेत्र में भी बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रोमिनेंस वर्ल्ड स्कूल – जहां रचनात्मकता है शिक्षा का मूल आधार
यह आयोजन एक बार फिर साबित करता है कि प्रोमिनेंस वर्ल्ड स्कूल केवल अकादमिक प्रदर्शन तक सीमित नहीं, बल्कि यहां शिक्षा का मूल उद्देश्य है समग्र विकास। ‘प्रॉमिनेंसर्स’ क्रॉनिकल’ और ‘प्रॉमिनेंसर्स’ नवाचार’ जैसी पहलों से विद्यार्थियों को वह मंच मिलता है, जिससे वे न केवल अपने विचार साझा करते हैं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं।
#RaftarToday #ProminenceWorldSchool #GreaterNoidaNews #SchoolChronicle #StudentInnovation #ProminencersChronicle #ProminencersInnovation #SchoolEvent #StudentCreativity #ChildWriters #SchoolNewsLaunch #EducationalExcellence #CreativeLearning #StudentExpression #DrSapnaDutta #MayankKumar #PrincipalSpeech #SchoolDevelopment #InnovativeEducation #GreaterNoidaSchools #UPEducation #FutureThinkers #YouthVoices #StudentJournalism #ProminenceNews #RaftarSchoolCoverage
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)