राजनीतिउत्तर प्रदेशगौतमबुद्ध नगरदेश

BJP One Election One Nation News : "चुनाव का एक सुर, देश का एक भविष्य, ग्रेटर नोएडा में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर हुआ ऐतिहासिक प्रबुद्ध समागम सम्मेलन, जन-जन में पहुंचा विकसित भारत का संकल्प"

कार्यक्रम में दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने भी अपने विचार रखे और कहा, “देश आज़ाद होने के बाद से अब तक लगभग 400 बार चुनाव हो चुके हैं। हर बार चुनाव के दौरान प्रशासनिक मशीनरी पर भारी दबाव पड़ता है। आचार संहिता लागू होने के कारण विकास योजनाएं रुक जाती हैं।”

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
देश में एक साथ चुनाव कराने की दिशा में उठाए गए ऐतिहासिक कदम “एक राष्ट्र, एक चुनाव” को लेकर जनजागरण का सिलसिला लगातार तेज़ हो रहा है। इसी कड़ी में आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा में 4 मई 2025 को आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज और अटल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य प्रबुद्ध समागम सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों—शिक्षाविद, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पत्रकार, महिला एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।


कार्यक्रम का उद्देश्य: जन-जन तक पहुंचे ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का संदेश

इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य था – “वन नेशन, वन इलेक्शन” की अवधारणा को समाज के बुद्धिजीवी वर्ग तक पहुंचाकर इसमें आम जनभागीदारी को बढ़ावा देना।
कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने इस विषय पर विचार रखे कि बार-बार चुनाव होने से विकास योजनाएं प्रभावित होती हैं, आचार संहिता लागू हो जाने के कारण प्रशासनिक गति धीमी हो जाती है और साथ ही अरबों रुपए का खर्च देश को उठाना पड़ता है। यदि चुनाव एक बार में हों, तो देश समय और धन—दोनों की बचत कर सकता है और उसे विकास कार्यों में लगाया जा सकता है।


मुख्य वक्ता हरीश द्विवेदी ने खोला ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का विजन

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व सांसद और असम प्रदेश प्रभारी श्री हरीश द्विवेदी ने मंच से स्पष्ट कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” की दिशा में देश आगे बढ़ चुका है।
उन्होंने बताया कि इस विषय पर एक स्टैंडिंग कमेटी का गठन हो चुका है, जिसकी अध्यक्षता भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद कर रहे हैं। यह विषय अब सिर्फ राजनीतिक दायरे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज के हर तबके में चर्चा का विषय बन चुका है।

उन्होंने कहा, “एक साथ चुनाव से देश का अरबों रुपया बचेगा, जो देश की जनता की भलाई के कार्यों में लगाया जा सकता है। इससे पंचवर्षीय योजनाएं बाधित नहीं होंगी और देश तेज़ी से ‘विकसित भारत’ की दिशा में आगे बढ़ेगा।”

वहीं उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र करते हुए कहा कि अब देश चुप नहीं बैठता। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंक का जवाब देना शुरू कर दिया है।

JPEG 20250505 173258 1462148884005646722 converted
ग्रेटर नोएडा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हुआ ऐतिहासिक प्रबुद्ध समागम सम्मेलन

विधायक तेजपाल नागर का जोरदार संबोधन

कार्यक्रम में दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने भी अपने विचार रखे और कहा, “देश आज़ाद होने के बाद से अब तक लगभग 400 बार चुनाव हो चुके हैं। हर बार चुनाव के दौरान प्रशासनिक मशीनरी पर भारी दबाव पड़ता है। आचार संहिता लागू होने के कारण विकास योजनाएं रुक जाती हैं।”

उन्होंने कहा कि यदि देश में एक बार में सभी चुनाव हों, तो इससे न केवल नीति निर्माण में स्थिरता आएगी बल्कि ‘राष्ट्र की एकता’ और लोकतंत्र की मजबूती को भी नया आयाम मिलेगा। उनका यह वक्तव्य उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।


जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा: मोदी सरकार का हर विचार विकास का आधार

भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने अपने भाषण में कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हर एक विचार राष्ट्र के विकास को समर्पित है। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ उसी विचारधारा की अगली कड़ी है। इससे न केवल चुनावी खर्च बचेगा, बल्कि देश में सुशासन और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।”

उन्होंने कहा कि इस विषय पर जन जागरूकता के माध्यम से समाज को शिक्षित करना बेहद आवश्यक है। गांव-गांव, शहर-शहर जाकर इस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।


एयर कमांडर पुष्पेंद्र कुमार का प्रेरणादायक वक्तव्य

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त एयर कमांडर पुष्पेंद्र कुमार ने अपने सधे हुए शब्दों में कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव न केवल प्रशासनिक सुधार है बल्कि यह भविष्य के भारत की नींव भी है। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि प्रशासनिक लागत भी कम होगी। हम सबको मिलकर इस विचार को जमीनी स्तर तक पहुंचाना होगा।”

JPEG 20250505 173258 4859267277229628594 converted
ग्रेटर नोएडा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हुआ ऐतिहासिक प्रबुद्ध समागम सम्मेलन

कार्यक्रम में रही वरिष्ठजनों व युवाओं की खास भागीदारी

इस अवसर पर वन नेशन वन इलेक्शन प्रदेश संयोजक अभिषेक कौशिक, युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, वरिष्ठ नेता बीजेन्द्र भाटी, सुभाष भाटी, धर्मेन्द्र कोरी, मनोज गर्ग, सतेन्द्र नागर, पवन रावल, पवन नागर, आनंद भाटी (कार्यक्रम संयोजक), कर्मवीर आर्य (मीडिया प्रभारी), रवि जिन्दल, विजय रावल, विमल पुंडीर, गुरुदेव भाटी, अमित पंडित, विकास चौधरी, सतीश गुलिया, पंकज रावल, महेश शर्मा, अर्पित तिवारी, अर्पणा त्रिपाठी, संगीता रावल, राज नागर, रामकुमार नागर, मनोज भाटी, राजीव सिंघल, संजय भाटी, रणधीर राणा, सुनील रावत, मुकेश चौहान, ओमकार भाटी, पंकज शर्मा, नवीन भाटी, डॉ. संगीता रावल समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल रहे।

इसके अलावा, कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, बार काउंसिल सदस्य, डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, महिला प्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।


निष्कर्ष: एकजुट भारत की नींव रखता ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’

यह सम्मेलन सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि देश में लोकतंत्र के नए अध्याय की शुरुआत है। यह मंच उन प्रबुद्ध जनों का था, जो राष्ट्रहित में विचार करते हैं, और जिनके विचार राष्ट्र की नीतियों को आकार देते हैं।
“एक राष्ट्र, एक चुनाव” सिर्फ एक विचार नहीं बल्कि भारत को आर्थिक, प्रशासनिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने का विजन है। इससे जहां विकास कार्य बाधित नहीं होंगे, वहीं सरकारों को काम करने के लिए स्थिरता और पर्याप्त समय भी मिलेगा।


#OneNationOneElection
#EkRashtraEkChunav
#GreaterNoida
#ITSCollege
#PrabuddhJanSamagam
#AtalFoundation
#HarishDwivedi
#TejpalNagar
#BJP
#ViksitBharat
#EkChunavEkDesh
#ElectionReformIndia
#ModiHaiToMumkinHai
#DigitalDemocracy
#NayiSochNayaBharat
#DemocraticReform
#RaftarToday
#ग्रेटरनोएडा
#रफ्तारटुडे
#चुनावीसुधार
#विकसितभारत
#प्रधानमंत्रीमोदी
#वननेशनवनइलेक्शन


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button