ख़बर सुनें
नई दिल्ली। त्योहार निकलते ही दिल्ली का तापमान भी अब कम होने लगा है। सुबह-शाम की हवाएं ठंड का एहसास करा रही हैं। ऐसे में दिल्ली के प्रमुख बाजारों में गरम कपड़ों के लिए रौनक भी लौटने लगी है। इस बार युवाओं को डेनिम और लेदर का फैशन काफी पसंद आ रहा है।
स्लिम जैकेट भी इनकी पसंद बन रहे हैं। पॉकेट मनी कम होने की वजह से सस्ती और खासतौर पर एक हजार रुपये से कम कीमत वाली जैकेट की मांग अधिक देखने को मिल रही है।
सरोजनी नगर, कनॉट प्लेस, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर, करोल बाग सहित दिल्ली के कई मुख्य कपड़ा बाजार में युवाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। पहाड़गंज, ग्रीन मार्केट, दरियागंज और चांदनी चौक में युवा सस्ते और गुणवत्तायुक्त कपड़ों की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं मार्केट में मफलर और स्टोल को लेकर भी पुराना फैशन लौट आया है। चेक और गहरे रंग वाले मफलर पहली पसंद बन रहे हैं। वहीं हाथ से कढ़ाईदार स्टोल काफी पसंद किए जा रहे हैं।
नए डिजाइन से लेकर परंपरागत गर्म कपड़े दुकानों पर टंग गए हैं। नामी कंपनियों के आउटलेट्स से लेकर छोटी दुकानों पर भी लोग गर्म कपड़ों को खरीदते दिख रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि ये उत्पाद हर आय वर्ग को ध्यान में रखकर लाए गए हैं।
लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार में व्यापारी प्रद्युम्न बताते हैं कि गर्म कपड़ों को लेकर पिछले साल बहुत खास रौनक नहीं थी क्योंकि उस दौरान सर्दी शुरू होते ही दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे। इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से मार्केट पर काफी असर पड़ा लेकिन इस बार थोड़ी स्थिति सुधरी है। मार्केट में अभी फैशन भी वही लौटकर आ रहा है जो करीब 10 या 15 साल पहले था।
वहीं सरोजनी नगर मार्केट के अध्यक्ष अशोक रंधावा बताते हैं कि युवाओं की पसंद के लिए आकर्षक डिजाइन और रंग हैं। स्वेटशर्ट, फर वाले जैकेट समेत अन्य डिजाइन वाले गर्म परिधान खूब भा रहे हैं। वहीं जनपथ से संदीप कुमार ने बताया कि इस बार ठंड अच्छी जाने की उम्मीद है, जिसमें अच्छा व्यापार होगा। अभी तो सर्दी की शुरुआत है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी मांग में इजाफा होता जाएगा।
नई दिल्ली। त्योहार निकलते ही दिल्ली का तापमान भी अब कम होने लगा है। सुबह-शाम की हवाएं ठंड का एहसास करा रही हैं। ऐसे में दिल्ली के प्रमुख बाजारों में गरम कपड़ों के लिए रौनक भी लौटने लगी है। इस बार युवाओं को डेनिम और लेदर का फैशन काफी पसंद आ रहा है।
स्लिम जैकेट भी इनकी पसंद बन रहे हैं। पॉकेट मनी कम होने की वजह से सस्ती और खासतौर पर एक हजार रुपये से कम कीमत वाली जैकेट की मांग अधिक देखने को मिल रही है।
सरोजनी नगर, कनॉट प्लेस, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर, करोल बाग सहित दिल्ली के कई मुख्य कपड़ा बाजार में युवाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। पहाड़गंज, ग्रीन मार्केट, दरियागंज और चांदनी चौक में युवा सस्ते और गुणवत्तायुक्त कपड़ों की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं मार्केट में मफलर और स्टोल को लेकर भी पुराना फैशन लौट आया है। चेक और गहरे रंग वाले मफलर पहली पसंद बन रहे हैं। वहीं हाथ से कढ़ाईदार स्टोल काफी पसंद किए जा रहे हैं।
नए डिजाइन से लेकर परंपरागत गर्म कपड़े दुकानों पर टंग गए हैं। नामी कंपनियों के आउटलेट्स से लेकर छोटी दुकानों पर भी लोग गर्म कपड़ों को खरीदते दिख रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि ये उत्पाद हर आय वर्ग को ध्यान में रखकर लाए गए हैं।
लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार में व्यापारी प्रद्युम्न बताते हैं कि गर्म कपड़ों को लेकर पिछले साल बहुत खास रौनक नहीं थी क्योंकि उस दौरान सर्दी शुरू होते ही दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे। इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से मार्केट पर काफी असर पड़ा लेकिन इस बार थोड़ी स्थिति सुधरी है। मार्केट में अभी फैशन भी वही लौटकर आ रहा है जो करीब 10 या 15 साल पहले था।
वहीं सरोजनी नगर मार्केट के अध्यक्ष अशोक रंधावा बताते हैं कि युवाओं की पसंद के लिए आकर्षक डिजाइन और रंग हैं। स्वेटशर्ट, फर वाले जैकेट समेत अन्य डिजाइन वाले गर्म परिधान खूब भा रहे हैं। वहीं जनपथ से संदीप कुमार ने बताया कि इस बार ठंड अच्छी जाने की उम्मीद है, जिसमें अच्छा व्यापार होगा। अभी तो सर्दी की शुरुआत है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी मांग में इजाफा होता जाएगा।