Press Club News : "कलम के सिपाहियों की सेहत का जिम्मा उठाया यथार्थ ने!, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए आयोजित हुआ फुल बॉडी हेल्थ चेकअप कैंप"

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
समाज को जागरूक रखने वाले पत्रकार प्रायः खुद की सेहत को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इसी सोच के साथ ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने यथार्थ अस्पताल के सहयोग से एक सराहनीय पहल करते हुए सोमवार को एक विशेष फुल बॉडी हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया, जिसमें दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी से लेकर ईको तक की गई जांच
यह स्वास्थ्य शिविर यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित किया गया और इसमें प्रेस क्लब के सदस्यों को खून की जांच, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, ईको, और अन्य जरूरी जांचों की सुविधा मुफ्त में प्रदान की गई। इस शिविर का उद्देश्य पत्रकारों को उनकी व्यस्त दिनचर्या के बीच स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना था।
प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के साथ साथ उद्घाटन में मौजूद रहे अस्पताल अधिकारी
इस शिविर का उद्घाटन यथार्थ अस्पताल के ग्रुप सीईओ अमित सिंह, फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. सुनील बालियान, और जनसंपर्क प्रबंधक गुल मोहम्मद ने संयुक्त रूप से किया। प्रेस क्लब भवन में आयोजित इस शिविर के शुभारंभ पर क्लब के कई वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।

वरिष्ठ डॉक्टरों और डाइट एक्सपर्ट्स ने दी अहम सलाह
इस मौके पर यथार्थ अस्पताल से आए वरिष्ठ चिकित्सकों और डाइट एक्सपर्ट्स ने पत्रकारों को स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि कैसे व्यस्तता और मानसिक दबाव से भरी पत्रकारिता की दुनिया में भी एक संतुलित दिनचर्या और आहार को अपनाकर स्वस्थ रहा जा सकता है।
विशेषत: जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों, जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायरॉइड और हार्ट की समस्याओं को नियमित जांच और समय पर सलाह से कैसे रोका जा सकता है, इस पर विशेषज्ञों ने चर्चा की।
बड़ी संख्या में पत्रकारों ने कराया चेकअप, जताया आभार
शिविर में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब से जुड़े दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत आवश्यक और प्रभावी कार्यक्रम था, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता आई। कई पत्रकारों ने यह भी कहा कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर होते रहने चाहिए।
नेतृत्व में दिखी एकजुटता – प्रेस क्लब के सभी प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदेश भाटी, पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल, महासचिव रोहित प्रियदर्शनी, और अन्य प्रमुख सदस्य जैसे वीरेंद्र शर्मा, विशाल दुबे, एडवोकेट गौरव शर्मा, सुजीत भाटी, नवीन भाटी, बृजेश भाटी, अशोक तोंगड़, अभिषेक शर्मा, सौरभ, मोहम्मद सैफी, मनोज भाटी, और संदीप नागर की उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया।
सेहतमंद पत्रकारिता के लिए एक बेहतरीन शुरुआत
यह शिविर न केवल एक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम था, बल्कि एक संदेश भी था कि जो लोग समाज की सेहत और दिशा तय करते हैं, उनकी सेहत का ख्याल रखना भी समाज की जिम्मेदारी है। यथार्थ अस्पताल द्वारा यह पहल इस दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

रफ़्तार टुडे की राय
रफ़्तार टुडे इस सराहनीय आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करता है। ऐसे आयोजनों से पत्रकारों को न सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलता है, बल्कि यह उनके प्रति समाज की चिंता और सम्मान को भी दर्शाता है। उम्मीद है कि आने वाले समय में अन्य संस्थान भी इस प्रकार की जनकल्याणकारी पहलों में भाग लेंगे।
हैशटैग्स:
#RaftarToday #GreaterNoida #PressClub #YatharthHospital #HealthCamp #JournalistHealth #FullBodyCheckup #FreeHealthCheckup #MediaWelfare #PublicHealth #NoidaNews #GreaterNoidaNews #JournalistSupport #HealthyJournalism #WellnessCamp #YatharthCare #PressClubInitiative #MedicalCampForJournalists #YatharthHospitalGreaterNoida #HealthAwareness #RaftarExclusive #DoctorsAdvice #JournalistLife #NewsWarriorsCare
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)