Uncategorized

GNIOT College News : GNIOT इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में हर्षोल्लास से मना अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, ‘हमारी नर्सें, हमारा भविष्य’ थीम पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं डॉ. बबीता कटारिया (डीन, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट), जिन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि "नर्स केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और मानवता का प्रतीक हैं। उनकी भूमिका स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था की रीढ़ है।


ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा स्थित GNIOT इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (GIMSAR) में 12 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम थी –
“हमारी नर्सें, हमारा भविष्य – नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।”

कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन और आशीर्वचन के साथ हुई। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक एवं सलाहकार प्रमुख प्रो. प्रणति बरुआ, प्रिंसिपल प्रो. डॉ. मंजू राजपूत, उप-प्राचार्य डॉ. जे. मनोरंजनी, एवं अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं डॉ. बबीता कटारिया (डीन, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट), जिन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि “नर्स केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और मानवता का प्रतीक हैं। उनकी भूमिका स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था की रीढ़ है।”

नर्सिंग छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक, कविताएं और नृत्य न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध रहे बल्कि उन्होंने नर्सिंग पेशे के संघर्ष, त्याग और सेवा की भावना को मंच पर जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। विशेष रूप से एक स्किट कॉम्पिटिशन में दर्शाया गया कि कैसे सीमित संसाधनों में भी नर्सें जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाती हैं।

प्रमुख गतिविधियों में शामिल रहीं:

  • क्विज प्रतियोगिता – जिसमें छात्रों ने नर्सिंग से जुड़े ज्ञान का प्रभावी प्रदर्शन किया।
  • नृत्य प्रतियोगिता और कविता पाठ – जिसने कार्यक्रम में रंगारंग और भावनात्मक रंग भरे।
  • भाषण और स्किट प्रतियोगिता – जिसमें छात्रों ने नर्सों के संघर्ष और सेवा की कहानियां साझा कीं।

कार्यक्रम की सफलता में GIMSAR के संकाय सदस्यों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। सुश्री आकांक्षा, सुश्री शिखा गुप्ता, सुश्री मनप्रीत कौर, श्री फज़ल वानी, सुश्री साक्षी सूद, श्री मोहम्मद नजीब, सुश्री वस्तवी गुप्ता, सुश्री अर्पणा सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने आयोजन की योजना, समन्वय और क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई।

JPEG 20250513 090322 8665045475854111049 converted

समारोह के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों को उनकी उत्कृष्टता, प्रतिभा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इसके बाद सामूहिक फोटो सेशन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह आयोजन न केवल नर्सिंग समुदाय के अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने का अवसर बना, बल्कि इससे टीमवर्क, सेवा भावना और सहयोग की भावना को भी मजबूती मिली। GIMSAR ने इस अवसर पर यह सिद्ध किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता केवल तकनीकी दक्षता से नहीं, बल्कि मानवता और सेवा की भावना से भी आती है।


#GIMSAR #NursesDay2025 #RaftarToday #GreaterNoida #MedicalEducation #NursingProfession #GNIOT #HealthcareHeroes

हमसे जुड़ें:
व्हाट्सएप चैनल पर: Raftar Today WhatsApp
Twitter (X) पर: Raftar Today Twitter


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button