नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्पेशल पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सचिन आैर पवन
सोनीपत में पहलवान निशा दहिया और उसके भाई सूरज की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान रोहतक निवासी 25 वर्षीय पवन बराक उर्फ कोच और सोनीपत निवासी 23 वर्षीय सचिन दहिया के रूप में हुई। पवन के पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर भी बरामद की।
यह मामला सोनीपत का है, इसलिए दिल्ली पुलिस आरोपियों को लोकल पुलिस के हवाले करेगी, ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके। स्पेशल सेल के मुताबिक इन दोनों के खिलाफ खरखोदा पुलिस स्टेशन सोनीपत में हत्या, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था। इन दोनों पर निशा पहलवान और उसके भाई सूरज की हत्या का आरोप है।
सचिन पर दो आपराधिक केस दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट का मामला भी शामिल है। खरखोदा और रोहतक सीआईए पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। इनमें मुख्य आरोपी पवन पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था।
वारदात की वजह पहलवान से छेड़छाड़ का विरोध करना थी
बुधवार दोपहर सोनीपत के हलालपुर में कुश्ती अकादमी में पहलवान निशा और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में पहलवान की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बताया गया इस वारदात की वजह पहलवान से छेड़छाड़ का विरोध करना थी। करीब चार साल से पवन निशा को कुश्ती सीखा रहा था। आरोप है कोच पवन उस पर बुरी नजर रखता था। निशा ने उसकी इस हरकत का विरोध किया था।