Uncategorized

BJP Organisation News : रानी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती पर भाजपा की पत्रकार वार्ता, भारतीय संस्कृति की सशक्त विरासत को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान

संगठन के आगामी कार्यक्रमों, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता अभियान पर भी हुई विस्तृत चर्चा


ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित 208 कृष्ण अपरा गोल्फ व्यू, अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट, एक्सिस बैंक के निकट एक विशेष पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। यह आयोजन रानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा था।

इस पत्रकार वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ वरिष्ठ नेता सुभाष भाटी, इन्द्र नागर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, रवि जिन्दल, वीरेन्द्र भाटी, मनवीर नागर, अशोक रावल समेत कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।


रानी अहिल्याबाई का योगदान: एक धर्म-संस्कृति की संरक्षिका के रूप में स्मरण

जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए रानी अहिल्याबाई होलकर के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि रानी अहिल्या बाई ने भारतीय संस्कृति को जीवित रखने, सनातन मूल्यों के संरक्षण, और महिला नेतृत्व के प्रतीक के रूप में अभूतपूर्व कार्य किए।

उन्होंने कहा —

“रानी अहिल्या बाई भगवान शिव की अनन्य भक्त थीं और उन्होंने देश के तमाम प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया।
उनका जीवन, सेवा, त्याग और राष्ट्र के लिए समर्पण का प्रतीक है। बाबा विश्वनाथ मंदिर हो या केदारनाथ धाम, उनके कार्य आज भी श्रद्धा और गौरव का विषय हैं।”


31 मई को देशभर में भव्य कार्यक्रम: प्रबुद्ध वर्ग की भागीदारी से होगी विचार गोष्ठियाँ

जिलाध्यक्ष ने बताया कि 31 मई 2025 को रानी अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर पूरे देश में भाजपा संगठन द्वारा विचार गोष्ठियों, संगोष्ठियों और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से प्रबुद्ध वर्ग को आमंत्रित किया गया है, जिनमें शामिल हैं:

  • अधिवक्ता
  • डॉक्टर
  • इंजीनियर
  • पत्रकार
  • शिक्षक
  • स्कूली और कॉलेज स्तर के छात्र-छात्राएं

इन विचार गोष्ठियों में रानी अहिल्या बाई के जीवन, आदर्शों और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा होगी। अभिषेक शर्मा ने कहा कि इससे युवाओं को उनके प्रेरक जीवन से सीखने का अवसर मिलेगा।

JPEG 20250518 114832 6043588726997507243 converted
रानी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती पर भाजपा की पत्रकार वार्ता

महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता पर जोर: दौड़ और सफाई अभियान होंगे आयोजित

रानी अहिल्याबाई जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए भाजपा ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण को भी केंद्र में रखने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत कई नए अभियान शुरू किए जा रहे हैं:

  • महिला सशक्तिकरण दौड़: जिसमें स्कूली छात्राओं, कॉलेज की युवतियों, और महिला कार्यकर्ताओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • स्वच्छता अभियान: मठ-मंदिरों के आसपास, धार्मिक स्थलों और नदी तटों पर सफाई अभियान चलाए जाएंगे।
  • सेवा कार्य: विशेष तौर पर गरीबों और वंचित समुदाय के बीच वस्त्र वितरण, जल सेवा और पौधरोपण जैसे कार्य किए जाएंगे।

भाजपा का उद्देश्य: भारत की सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवित करना

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष भाटी ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक चेतना को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि रानी अहिल्या बाई जैसी महापुरुषों की प्रेरणादायक गाथाएं आज के समय में और भी ज्यादा प्रासंगिक हैं।


समाज को जोड़ने का प्रयास: रानी अहिल्या बाई केवल ऐतिहासिक नाम नहीं, एक आदर्श हैं

इंद्र नागर ने अपने वक्तव्य में कहा —

“रानी अहिल्याबाई बाई केवल ऐतिहासिक नाम नहीं हैं, वो एक आदर्श हैं जो हमें नारी नेतृत्व, सामाजिक न्याय और धार्मिक समर्पण की शिक्षा देती हैं। हमें उनका संदेश नई पीढ़ी तक पहुँचाना है।”


विजन 2047 से जोड़ते हुए युवाओं से की गई अपील

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने कहा कि रानी अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी के अवसर को विकसित भारत 2047 के मिशन से जोड़ते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे इस संस्कृति पुनर्जागरण में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि भारत को फिर से “विश्व गुरु” बनाने की दिशा में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा।


पत्रकार वार्ता के माध्यम से जनता को जोड़ा गया इस मुहिम से

इस पत्रकार वार्ता के ज़रिए भाजपा ने यह स्पष्ट किया कि पार्टी सिर्फ राजनीतिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरातल पर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रही है
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर एक ऐसे भारत का निर्माण करना चाहती है जो समृद्ध, समरस और सशक्त हो।


#RaftarToday सोशल मीडिया जुड़ाव

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


#हैशटैग्स:

#RaniAhilyabai300 #BJPNews #GreaterNoidaNews #RaftarToday #महिला_सशक्तिकरण #सांस्कृतिक_जागरण #VikasitBharat2047 #भारतीय_संस्कृति #SwachhBharat #BJPPressConference #AhilyabaiHolkarJayanti #SpiritualHeritage #NariShakti #KashiVishwanath #KedarnathRenovation #PoliticalUpdates #भारत_की_बेटियाँ #IndianCulture #DevotionalLeadership #VicharGoshti


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button