फिल्म सिटीउत्तर प्रदेशजेवरताजातरीन

UP Film City News : उत्तर प्रदेश की धरती पर सजेगा सिनेमा का विराट मंच, इंटरनेशनल फिल्म सिटी को मिली ग्रीन सिग्नल, जून में होगा ऐतिहासिक शिलान्यास, फिल्म निर्माण से रोजगार और तकनीक के नए युग का होगा उदय, बोनी कपूर की कंपनी करेगी विकास, YEIDA देगा इंफ्रास्ट्रक्चर का साथ

बोनी कपूर की कंपनी करेगी विकास, YEIDA देगा इंफ्रास्ट्रक्चर का साथ


नोएडा, रफ्तार टुडे।
उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित और दूरदर्शी सोच से उपजी इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना अब हकीकत के बेहद करीब है। नोएडा के निकट यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में बनने जा रही यह फिल्म सिटी उत्तर भारत को फिल्म, टेलीविज़न और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में नई उड़ान देने के लिए तैयार है। जून 2025 में इसका शिलान्यास होने जा रहा है, जो इस ऐतिहासिक परियोजना की नींव रखेगा।


उत्तर प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री का स्वर्ण युग: शुरू होगी नई सिनेमाई यात्रा

उत्तर प्रदेश में अब तक बॉलीवुड और दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री की तरह किसी बड़े फिल्म निर्माण केंद्र की कमी महसूस की जाती रही है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के विजन के अंतर्गत अब यह सपना साकार होने जा रहा है।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में 230 एकड़ भूमि पर बनने वाली इस फिल्म सिटी को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा।


बोनी कपूर की कंपनी बनाएगी सिनेमा नगरी, सौंपा पहला मास्टर प्लान

फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी श्रेव्यू प्रोजेक्ट्स को इस परियोजना का जिम्मा मिला है। सोमवार को कंपनी द्वारा परियोजना का पहला चरणीय मास्टर प्लान YEIDA को सौंपा गया, जिससे परियोजना को अब ग्रीन सिग्नल मिल चुका है।

बोनी कपूर ने स्पष्ट किया है कि वे इसे सिर्फ एक कमर्शियल प्रोजेक्ट की तरह नहीं, बल्कि भारत के युवाओं के लिए प्रेरणादायी और नवाचारपूर्ण मंच की तरह देख रहे हैं।


230 एकड़ में बनेगी सिने नगरी, पहले चरण में होंगे मूलभूत निर्माण

इस विशाल परियोजना को तीन भागों में बांटा गया है:

  • 135 एकड़ भूमि – आधुनिक फिल्म निर्माण से जुड़ी सुविधाएं
  • 20 एकड़ भूमि – अत्याधुनिक फिल्म इंस्टीट्यूट
  • 75 एकड़ भूमि – द्वितीय चरण में कमर्शियल और सहायक गतिविधियों के लिए

पहले चरण में सिर्फ फिल्म प्रोडक्शन यूनिट्स, एडिटिंग लैब्स, साउंड स्टूडियो, शूटिंग फ्लोर आदि विकसित किए जाएंगे। फिल्म इंस्टीट्यूट को एक्सपर्ट फैकल्टी, ग्लोबल कोर्सेस और स्कॉलरशिप के साथ खोला जाएगा।


बजट भी दमदार: 1510 करोड़ रुपये से बदलेगा यूपी का फिल्मी नक्शा

इस परियोजना पर लगभग 1510 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
यमुना प्राधिकरण द्वारा सड़क, जल आपूर्ति, विद्युत, पार्किंग, और कार्यालय परिसर जैसी मूलभूत संरचना तैयार की जाएगी। इस निवेश से उत्तर प्रदेश को सीधा आर्थिक और सामाजिक लाभ मिलने की संभावना है।


मुंबई या हैदराबाद से नहीं मुकाबला, बल्कि होगी ‘नई सोच’ की शुरुआत

बोनी कपूर का मानना है कि यह फिल्म सिटी मुंबई या हैदराबाद से प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं बन रही, बल्कि इसका उद्देश्य है उत्तर भारत की सांस्कृतिक विविधता, प्रतिभा और तकनीकी नवाचार को दुनिया के सामने लाना।

यह प्लेटफॉर्म न केवल बॉलीवुड, बल्कि डिजिटल क्रिएटर्स, वेब सीरीज मेकर्स, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर्स और एनिमेशन स्टूडियोज़ के लिए भी सशक्त माध्यम बनेगा।


तकनीक भी होगी सुपरहाईटेक – शूटिंग के लिए विशेष वाटर टैंक, संसद जैसी गैलरी

फिल्म सिटी को आधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है। इसमें शामिल होंगे:

  • विशाल वाटर टैंक और कृत्रिम पूल – अंडरवॉटर, सुनामी और समुद्री दृश्यों की शूटिंग के लिए
  • पार्लियामेंट मॉडल गैलरी – जहां दर्शक लाइव शूटिंग देख सकें
  • ग्रीन स्क्रीन फ्लोर, वीएफएक्स स्टूडियो, एनिमेशन हब और एडवांस डबिंग यूनिट्स

इस सिटी का एक उद्देश्य यह भी है कि विदेशों में होने वाली शूटिंग को भारत में संभव बनाया जाए, जिससे लागत में 50% तक की कमी आए।


रोजगार और अवसर की बौछार: यूपी के युवाओं के लिए सपना सच

इस परियोजना से हजारों युवाओं को सीधे और परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा – अभिनेता, निर्देशक, तकनीशियन, म्यूजिक डायरेक्टर, डिजाइनर, लेखक, कोरियोग्राफर, स्टूडेंट्स और ट्रांसपोर्ट सर्विसेज से जुड़े लोग शामिल हैं।

फिल्म इंस्टीट्यूट से हर साल सैकड़ों छात्र उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन आइडेंटिटी’ विजन होगा मजबूत

इंटरनेशनल फिल्म सिटी सीएम योगी के “एक ज़िला, एक विशेषता (ODOP)” अभियान को नई पहचान देगी।
यह परियोजना उत्तर प्रदेश को न केवल राष्ट्रीय फिल्म मानचित्र पर स्थापित करेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक सशक्त सिनेमाई केंद्र के रूप में पेश करेगी।


#RaftarToday के साथ जुड़े, खबरों में सबसे तेज़, सबसे आगे!

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


#हैशटैग महाबुलेटिन:

#UPFilmCity
#YamunaAuthority
#BoneyKapoorProject
#NoidaFilmCity
#ShootInIndia
#DigitalCinemaHub
#UPCinematicRevolution
#YEIDAProjects
#CinematicUP
#FilmCityShilanyas
#RojgarInUP
#YogiAdityanathVision
#UPDevelopmentModel
#VFXStudiosIndia
#IndiaCinemaFuture
#RaftarToday
#ShootInUP
#UPFilmIndustry
#MakeInIndiaFilms
#IndianCinemaHub
#NextBollywoodBase
#StartupCinemaIndia
#FilmmakingOpportunities
#NewIndiaVision
#RaftarWithFacts
#NewsWithImpact
#RaftarTodayChannel


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button