सार
बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए छात्रों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख को फिर से बढ़ा दिया है। अब छात्र 20 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड की ओर से एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। बोर्ड ने कक्षा10वीं और 12वीं के लिए छात्रों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख को फिर से बढ़ा दिया है। ऐसे में जिन छात्रों ने अभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वो अब 20 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख आठ नवंबर थी। बोर्ड ने बताया है कि साल 2020-21 सत्र की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं और छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया गया था। ऐसे में जो छात्र अपने नंबरों से खुश नहीं हैं वो 2022 में होने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं। खास बात ये कि उन्हें इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं चुकाना होगा और उन्हें मार्कशीट 2021 की ही जारी की जाएगी। ऐसे छात्र 20 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं। इसके साथ ही 10वीं या 12वीं की सभी सब्जेक्ट्स की कोचिंग के लिए आप सफलता की मदद ले सकते हैं और घर बैठे फ्री में अपने एग्जाम की पक्की तैयारी कर सकते हैं।
बोर्ड ने दी ये जानकारी
कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को आवेदन जमा करने के लिए चालान के माध्यम से 100 रुपए का विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। स्कूल के प्रधानाचार्यों को परीक्षा शुल्क और छात्र लॉगिन विवरण आधिकारिक लॉगिन पोर्टल पर 20 नवंबर तक केवल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करना है। वहीं, बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराने को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्टों की माने तो 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की जा सकती है। जबकि परीक्षा का टाइम टेबल दिसंबर के आखिरी या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
सफलता के साथ करें पक्की तैयारी
अगर आप इंटरमीडिएट के छात्र हैं और सरकारी नौकरी के लिए किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपनी तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। रेलवे, SSC GD, UP SI, UP लेखपाल समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है। आप सफलता ऐप डाउनलोड करके सफलता के ढेरों खास बैच और फ्री कोर्सेस से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको फ्री-मॉक टेस्ट, करेंट अफेयर्स और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।