सार
रेवाड़ी से दिल्ली आए एक कारोबारी की अगवा कर बेरहमी से हत्या की गई है। अपहरणकर्ताओं ने परिवार वालों से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। पैसे लेने आए एक अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार अपहरणकर्ता की निशानदेही पर पश्चिम विहार वेस्ट स्थित एक फ्लैट से कारोबारी का शव बरामद कर लिया गया।
हरियाणा के रेवाड़ी से दिल्ली आ रहे एक कारोबारी को अगवा कर हत्या करने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने उसके परिवार वालों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और रुपये मिलने से पहले आरोपियों ने कारोबारी की हत्या कर दी। पैसे लेने आए एक अपहरणकर्ता को पुलिस और परिवार वालों ने दबोच लिया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने पश्चिम विहार वेस्ट स्थित एक फ्लैट से कारोबारी का शव बरामद कर लिया है। पुलिस सरगना समेत फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
मृतक की शिनाख्त गांव कन्हरवास रेवाड़ी हरियाणा निवासी योगेश(30) के रूप में हुई है। परिवार में माता-पिता, पत्नी अंजली और अन्य सदस्य हैं। परिवार के मुताबिक योगेश का दिल्ली में एक मदर डेयरी का बूथ है। 16 नवंबर को योगेश अपने खेतों में काम करवाने के लिए मजदूर लेने दिल्ली आया था।
शाम को उसे गांव पहुंचना था। उसके नहीं पहुंचने पर परिवार वालों को चिंता होने लगी। उन लोगों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया। लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। परिवार वालों ने कोसली थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत की।
परिवार को फिरौती की रकम लेकर दिल्ली बुलाया
देर रात योगेश के मोबाइल फोन से उसकी पत्नी के पास फोन आया। फोन करने वालों ने योगेश को अगवा कर लेने की बात कही और उसकी सलामती के लिए पुलिस को बताए बिना एक करोड़ रुपये लेकर दिल्ली आने के लिए कहा। परिवार वालों ने इस बात की जानकारी कोसली थाना पुलिस को दी। सादी वर्दी में एक पुलिसकर्मी परिवार वालों के साथ दिल्ली पहुंचा।
अपहरणकर्ता योगेश की पत्नी के संपर्क में थे। परिवार वालों को बुधवार दोपहर दो बजे जामा मस्जिद इलाके में बुलाया गया। उसके बाद दरियागंज इलाके में बुलाया गया। परिवार दरियागंज थाना पुलिस को जानकारी दी।
पैसा लेने आया एक अपहरणकर्ता दरियागंज से हुआ गिरफ्तार
पुलिस टीम परिवार के साथ उस एटीएम पर पहुंची जहां उन्हें बुलाया गया था। जहां दो युवक खड़े थे। परिवार का एक सदस्य उनके पास पहुंचा और बातचीत कर पुलिस को इशारा कर अपहरणकर्ता होने की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश की।
एक युवक को पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। आरोपी की पहचान बिहार के किशनगंज निवासी तनवीर आलम के रूप में हुई। उसने बताया कि अपहरण में उसके दो साथी मोहम्मद शरीफ और सरफराज शामिल हैं। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि उन लोगों ने योगेश की हत्या कर दी है और उसका शव पश्चिम विहार के ज्वालापुरी स्थित एक फ्लैट में है।
जहां से पुलिस ने योगेश का शव बरामद कर लिया। उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पश्चिम विहार वेस्ट थाना ने अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज फरार सरगना समेत अन्य की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरगना की गिरफ्तारी के बाद ही अपहरण करने का मकसद का खुलासा हो पाएगा।
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी से दिल्ली आ रहे एक कारोबारी को अगवा कर हत्या करने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने उसके परिवार वालों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और रुपये मिलने से पहले आरोपियों ने कारोबारी की हत्या कर दी। पैसे लेने आए एक अपहरणकर्ता को पुलिस और परिवार वालों ने दबोच लिया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने पश्चिम विहार वेस्ट स्थित एक फ्लैट से कारोबारी का शव बरामद कर लिया है। पुलिस सरगना समेत फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
मृतक की शिनाख्त गांव कन्हरवास रेवाड़ी हरियाणा निवासी योगेश(30) के रूप में हुई है। परिवार में माता-पिता, पत्नी अंजली और अन्य सदस्य हैं। परिवार के मुताबिक योगेश का दिल्ली में एक मदर डेयरी का बूथ है। 16 नवंबर को योगेश अपने खेतों में काम करवाने के लिए मजदूर लेने दिल्ली आया था।
शाम को उसे गांव पहुंचना था। उसके नहीं पहुंचने पर परिवार वालों को चिंता होने लगी। उन लोगों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया। लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। परिवार वालों ने कोसली थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत की।
परिवार को फिरौती की रकम लेकर दिल्ली बुलाया
देर रात योगेश के मोबाइल फोन से उसकी पत्नी के पास फोन आया। फोन करने वालों ने योगेश को अगवा कर लेने की बात कही और उसकी सलामती के लिए पुलिस को बताए बिना एक करोड़ रुपये लेकर दिल्ली आने के लिए कहा। परिवार वालों ने इस बात की जानकारी कोसली थाना पुलिस को दी। सादी वर्दी में एक पुलिसकर्मी परिवार वालों के साथ दिल्ली पहुंचा।
Source link