देशप्रदेश

Rakesh Tikait returned to Ghazipur border, said – without conversation how will we go home | राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर लौटे, बोले- बातचीत के बगैर हम घर कैसे चले जाएंगे

गाजियाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
महाराष्ट्र में बैठक करके राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं। आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं। - Dainik Bhaskar

महाराष्ट्र में बैठक करके राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं। आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं।

महाराष्ट्र में किसानों की बैठक करने के बाद शुक्रवार देर रात भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर लौट आए हैं। प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद वह किसानों से समूहों में चर्चाएं कर रहे हैं।
इस बीच शनिवार सुबह राकेश टिकैत का बयान सामने आया है। एक टीवी चैनल से बातचीत में टिकैत ने कहा कि आज संयुक्त किसान मोर्चा की 9 सदस्यीय कमेटी की दोपहर 12 बजे बैठक सिंघु बॉर्डर पर है। उसमें हम तय करेंगे कि लाइन ऑफ एक्शन क्या लेना है। टिकैत का कहना है कि बातचीत के बगैर हम कैसे घर चले जायेंगे। आगे के जो मसले हैं, उस पर भी सरकार से बात होनी बाकी है। MSP गारंटी कानून भी एक बड़ा सवाल है। हम ऐसे कैसे चले जाएंगे। सरकारी टीवी पर घोषणा हो गई और हम उठकर चले गए। कल ये सीड बिल लेकर आएंगे, उसके लिए किससे बातचीत करेंगे। एक ठीक माहौल में बातचीत हो, उसी के आधार पर आगे की चीजें तय होंगी।
अभी और कानूनों पर चर्चा बाकी
MSP भी एक बड़ा सवाल है। उस पर भी क़ानून बन जाए। क्योंकि किसान जो फसल बेचता है उसे वह कम कीमत पर बेचता है, जिससे बड़ा नुक़सान होता है। अभी बातचीत करेंगे, यहां से कैसे जाएंगे। अभी बहुत से क़ानून सदन में है, उन्हें फिर ये लागू करेंगे। उस पर हम बातचीत करना चाहते हैं। आज संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग है। जो भी उसमें निर्णय लिया जाएगा उसके बाद ही हम कोई बयान देंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button