ताजातरीनप्रदेश

Swachh Survekshan 2021 Ndmc Tops In One Category Noida Tops One Category And Make Place In Top 5 In Another – स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: नोएडा ने दो-दो श्रेणियों में पाई टॉप-5 में जगह, दिल्ली का ये जिला भी आया अव्वल

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली/नोएडा
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Sat, 20 Nov 2021 03:24 PM IST

सार

दिल्ली से सटे नोएडा को इस सर्वेक्षण में दो श्रेणियों में स्थान मिला है। एक श्रेणी में तो नोएडा टॉप किया है।

नोएडा (फाइल फोटो)

नोएडा (फाइल फोटो)

ख़बर सुनें

विस्तार

‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ के पुरस्कार शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों बांटे गए। इस पुरस्कार समारोह में देश के 342 शहरों को सम्मानित किया गया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस समारोह में इंदौर का जलवा एक बार फिर कायम रहा और उसे पांचवीं बार स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला। इसके साथ पुरस्कारों की सूची में दिल्ली-एनसीआर के कुछ शहर शामिल हुए। आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के किन शहरों को किस कैटेगरी में पुरस्कार मिला।

1-10 लाख की आबादी वाले टॉप पांच शहरों में दिल्ली-एनसीआर को मिले दो स्थान-

1-10 लाख आबादी की श्रेणी वाले टॉप-5 शहरों में दिल्ली-एनसीआर के दो जिलों ने अपनी जगह बनाई है। इस श्रेणी में दिल्ली के नई दिल्ली जिला(एनडीएमसी) ने जगह बनाई है। वहीं चौथे नंबर पर नोएडा को जगह मिली है। इनके अलावा अंबिकापुर दूसरा, तिरुपति को तीसरा स्थान मिला है।

3-10 लाख की आबादी वाले शहर में जानिए कौन है टॉप पर

स्वच्छ सर्वेक्षण में एक श्रेणी 3-10 लाख की आबादी वाले शहरों की भी थी। इस श्रेणी में नोएडा ने टॉप किया है।

 

Source link

Related Articles

Back to top button