ताजातरीनप्रदेश

Korea Ambassador Chang Jae Bok Arrived With His Wife, Gurudwara Bangla Sahib – दिल्ली: पत्नी के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे कोरिया के राजदूत, लंगर हॉल में पहुंचकर सेवा भी की

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Mon, 22 Nov 2021 10:57 PM IST

सार

दिल्ली सिख गरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राजदूत चांग जे-बोक समेत अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह, श्री साहिब (कृपाण) व सिरोपा देकर सम्मानित किया।

गुरुद्वारा बंगला साहिब
– फोटो : istock

ख़बर सुनें

कोरिया गणराज्य के भारत में राजदूत चांग जे-बोक पत्नी गु जंग हयुन के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब में नतमस्तक हुए। कोरिया गणराज्य के काउंसिल जनरल जगदीप सिंह व पत्नी रणजीत कौर भी गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए। राजदूत ने गुरुद्वारा बंगला साहिब के लंगर हॉल में जा कर लंगर बनाने की सेवा भी की।

दिल्ली सिख गरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राजदूत चांग जे-बोक समेत अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह, श्री साहिब (कृपाण) व सिरोपा देकर सम्मानित किया। कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका की अगुवाई में कमेटी की टीम ने राजदूत चांग जे-बोक समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

कालका ने कहा कि दुनिया से गुरु हरिकृष्ण साहिब के इस पवित्र स्थल पर नतमस्तक होकर गुरु साहिब का आर्शीवाद प्राप्त लोग प्राप्त करने आते है। कोरिया के राजदूत का गुरुद्वारा बंगला साहिब में नतमस्तक होना यह दर्शाता है कि अलग-अलग मुल्कों के प्रतिनिधियों ने गुरु साहिब के सरबत के भले के सिद्धांत को मानते है। गुरु साहिब के स्थान के दर्शन करने का सौभाग्य हासिल किया है। 

विस्तार

कोरिया गणराज्य के भारत में राजदूत चांग जे-बोक पत्नी गु जंग हयुन के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब में नतमस्तक हुए। कोरिया गणराज्य के काउंसिल जनरल जगदीप सिंह व पत्नी रणजीत कौर भी गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए। राजदूत ने गुरुद्वारा बंगला साहिब के लंगर हॉल में जा कर लंगर बनाने की सेवा भी की।

दिल्ली सिख गरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राजदूत चांग जे-बोक समेत अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह, श्री साहिब (कृपाण) व सिरोपा देकर सम्मानित किया। कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका की अगुवाई में कमेटी की टीम ने राजदूत चांग जे-बोक समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

कालका ने कहा कि दुनिया से गुरु हरिकृष्ण साहिब के इस पवित्र स्थल पर नतमस्तक होकर गुरु साहिब का आर्शीवाद प्राप्त लोग प्राप्त करने आते है। कोरिया के राजदूत का गुरुद्वारा बंगला साहिब में नतमस्तक होना यह दर्शाता है कि अलग-अलग मुल्कों के प्रतिनिधियों ने गुरु साहिब के सरबत के भले के सिद्धांत को मानते है। गुरु साहिब के स्थान के दर्शन करने का सौभाग्य हासिल किया है। 

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button