ख़बर सुनें
नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के रघुबीर नगर में मंगलवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त डबलू सिंह (26) के रूप में हुई। डबलू दूसरे समुदाय की लड़की से प्यार करता था। यह बात लड़की के भाई को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर डबलू को चाकू से गोद डाला। डबलू किसी तरह खुद ही ऑटो में बैठकर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचा, वहां हालत बिगड़ने पर उसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया। शरारती लोगों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। देर रात इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में लड़की के भाई लाडला उर्फ फरान (20) और इसके दोस्त शाहलम उर्फ चन्ना (24) को गिरफ्तार कर लिया है। राजौरी गार्डन थाना पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी पड़ताल कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, डबलू सिंह परिवार के साथ रघुबीर नगर के टीसी-कैंप में रहता था। परिवार में पिता चंद्रेश सिंह, मां, एक भाई व बहन हैं। डबलू कपड़ों पर रंगाई का काम करता था। वह इलाके की ही दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम करता था। यह बात लड़की के भाई लाडला को पता चली तो उसने तीन माह पूर्व डबलू को धमकाया था। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ था, लेकिन लोगों ने मामले को खत्म करवा दिया था। आरोप है कि डबलू दोबारा लाडला की बहन से बातचीत करने लगा। यह बात लाडला को पता चली तो आग बबूला हो गया। मंगलवार रात इलाके में ही लाडला ने डबलू को रोक लिया। उस समय उसके साथ दोस्त चन्ना भी था। कहासुनी के दौरान दोनों ने पहले डबलू को पीटा। इसके बाद लाडला ने चाकू से कई वार कर दिए। डबलू की गर्दन पर भी चाकू लग गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। वारदात के बाद डबलू ने खुद ही ऑटो लिया और अस्पताल पहुंच गया। दूसरे अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वारदात के बाद इलाके में तनाव
घटना की जानकारी इलाके में लोगों को मिली तो तनाव उत्पन्न हो गया। कुछ शरारती लोगों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। घटना के बाद दोनों ओर से भीड़ भी जुट गई, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही हालात संभाल लिए। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। देर रात ही पुलिस ने लाडला व चन्ना को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को जानबूझकर सांप्रदायिक बनाने का प्रयास किया गया, जबकि झगड़े में दो समुदायों वाली कोई बात नहीं थी।
पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की
पुलिस ने बुधवार को दोनों समुुदायों के लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने बुधवार को डीडीयू अस्पताल में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच डबलू के शव का पोस्टमार्टम करवाया।
नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के रघुबीर नगर में मंगलवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त डबलू सिंह (26) के रूप में हुई। डबलू दूसरे समुदाय की लड़की से प्यार करता था। यह बात लड़की के भाई को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर डबलू को चाकू से गोद डाला। डबलू किसी तरह खुद ही ऑटो में बैठकर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचा, वहां हालत बिगड़ने पर उसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया। शरारती लोगों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। देर रात इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में लड़की के भाई लाडला उर्फ फरान (20) और इसके दोस्त शाहलम उर्फ चन्ना (24) को गिरफ्तार कर लिया है। राजौरी गार्डन थाना पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी पड़ताल कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, डबलू सिंह परिवार के साथ रघुबीर नगर के टीसी-कैंप में रहता था। परिवार में पिता चंद्रेश सिंह, मां, एक भाई व बहन हैं। डबलू कपड़ों पर रंगाई का काम करता था। वह इलाके की ही दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम करता था। यह बात लड़की के भाई लाडला को पता चली तो उसने तीन माह पूर्व डबलू को धमकाया था। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ था, लेकिन लोगों ने मामले को खत्म करवा दिया था। आरोप है कि डबलू दोबारा लाडला की बहन से बातचीत करने लगा। यह बात लाडला को पता चली तो आग बबूला हो गया। मंगलवार रात इलाके में ही लाडला ने डबलू को रोक लिया। उस समय उसके साथ दोस्त चन्ना भी था। कहासुनी के दौरान दोनों ने पहले डबलू को पीटा। इसके बाद लाडला ने चाकू से कई वार कर दिए। डबलू की गर्दन पर भी चाकू लग गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। वारदात के बाद डबलू ने खुद ही ऑटो लिया और अस्पताल पहुंच गया। दूसरे अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वारदात के बाद इलाके में तनाव
घटना की जानकारी इलाके में लोगों को मिली तो तनाव उत्पन्न हो गया। कुछ शरारती लोगों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। घटना के बाद दोनों ओर से भीड़ भी जुट गई, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही हालात संभाल लिए। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। देर रात ही पुलिस ने लाडला व चन्ना को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को जानबूझकर सांप्रदायिक बनाने का प्रयास किया गया, जबकि झगड़े में दो समुदायों वाली कोई बात नहीं थी।
पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की
पुलिस ने बुधवार को दोनों समुुदायों के लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने बुधवार को डीडीयू अस्पताल में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच डबलू के शव का पोस्टमार्टम करवाया।