ख़बर सुनें
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग में एक महिला व उसकी बेटी को बेरहमी से पीटने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हमले में पीड़िता मोना शौकीन (40) व उसकी बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई थी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िताओं ने स्थानीय आम आदमी पार्टी विधायक वंदना कुमारी के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया। विधायक ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया, उनका कहना था कि खाली पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले में दो युवतियों मेघा (22) और नेहा (20) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी फरार दो युवकों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करवा दिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना 19 नवंबर की रात की है। मोना नारंग देर रात अपनी कार से बेटी व एक अन्य लड़की के साथ गुरुद्वारे से घर लौट रही थी। इसी दौरान कार पार्क करने के बाद अचानक दो युवतियों व दो युवकों ने मोना व उसकी बेटी पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में मोना का हाथ टूट गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट करने और छीना-झपटी का मामला दर्ज कर लिया। घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। बुधवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस उपायुक्त ने मामले में अपना बयान देकर बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। दोनों परिवारों के बीच पुराना झगड़ा है। बाकी पुलिस सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग में एक महिला व उसकी बेटी को बेरहमी से पीटने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हमले में पीड़िता मोना शौकीन (40) व उसकी बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई थी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िताओं ने स्थानीय आम आदमी पार्टी विधायक वंदना कुमारी के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया। विधायक ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया, उनका कहना था कि खाली पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले में दो युवतियों मेघा (22) और नेहा (20) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी फरार दो युवकों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करवा दिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना 19 नवंबर की रात की है। मोना नारंग देर रात अपनी कार से बेटी व एक अन्य लड़की के साथ गुरुद्वारे से घर लौट रही थी। इसी दौरान कार पार्क करने के बाद अचानक दो युवतियों व दो युवकों ने मोना व उसकी बेटी पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में मोना का हाथ टूट गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट करने और छीना-झपटी का मामला दर्ज कर लिया। घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। बुधवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस उपायुक्त ने मामले में अपना बयान देकर बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। दोनों परिवारों के बीच पुराना झगड़ा है। बाकी पुलिस सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है।