अमर उजाला, न्यूज डेस्क, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Thu, 02 Dec 2021 10:45 AM IST
सार
एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में नोएडा के सेक्टर 62 पर एक्यूआई 479 दर्ज किया गया। इसके अलावा सेक्टर एक में बहुत खराब श्रेणी में 378 और सेक्टर 125 में 373 एक्यूआई दर्ज किया गया। गाजियाबाद के इंदिरापुर में एक्यूआई 339 और लोनी में बहुत खराब श्रेणी में 412 दर्ज किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह धुंध छाई रही
– फोटो : ANI
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीच में दो-तीन दिन सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण फिर बढ़ गया है। दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी पर सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में 448 दर्ज किया गया।
एक्यूआईसीएन (वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स प्रोजेक्ट) के अनुसार, बवाना में ‘गंभीर’ श्रेणी में 425, चांदनी चौक पर 410, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 343 दर्ज किया गया है। एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में नोएडा के सेक्टर-2 पर एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में 479 दर्ज किया गया।
इसके अलावा सेक्टर एक में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 378 और सेक्टर-125 में 373 एक्यूआई दर्ज किया गया। गाजियाबाद के इंदिरापुर में एक्यूआई 339 और लोनी में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 412 दर्ज किया गया।
हरियाणा में गुरुग्राम के विकास सदन में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 360 और सेक्टर-51 में 337 दर्ज किया गया। फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में 437, सेक्टर-11 में 497 और सेक्टर-30 में 430 एक्यूआई दर्ज किया गया।
विस्तार
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीच में दो-तीन दिन सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण फिर बढ़ गया है। दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी पर सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में 448 दर्ज किया गया।
एक्यूआईसीएन (वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स प्रोजेक्ट) के अनुसार, बवाना में ‘गंभीर’ श्रेणी में 425, चांदनी चौक पर 410, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 343 दर्ज किया गया है। एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में नोएडा के सेक्टर-2 पर एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में 479 दर्ज किया गया।
इसके अलावा सेक्टर एक में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 378 और सेक्टर-125 में 373 एक्यूआई दर्ज किया गया। गाजियाबाद के इंदिरापुर में एक्यूआई 339 और लोनी में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 412 दर्ज किया गया।
हरियाणा में गुरुग्राम के विकास सदन में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 360 और सेक्टर-51 में 337 दर्ज किया गया। फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में 437, सेक्टर-11 में 497 और सेक्टर-30 में 430 एक्यूआई दर्ज किया गया।
Source link