- Hindi News
- Local
- Haryana
- Sonipat
- Revealed In The Murder Of Tarachand Of Palwal, Krishna Killed His Maternal Uncle In An Illicit Relationship With Archana
पलवल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पलवल में हत्यारोपी मामी-भांजा पुलिस गिरफ्त में।
हरियाणा के पलवल में बेढ़ा पट्टी गांव निवासी ताराचंद की हत्या में पुलिस ने उसकी पत्नी और भांजे को गिरफ्तार किया है। दोनों में अवैध संबंधों के चलते ताराचंद को गोली मारी गई। पत्नी ने 16 हजार रुपए देशी कट्टा लाने के लिए दिए थे। दोनों को कोर्ट से 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
8 अक्टूबर को हुई थी हत्या
होडल सीआइए प्रभारी जंगशेर ने गुरुवार को बताया कि 8 अक्टूबर, 2021 को बेढ़ा पट्टी निवासी ताराचंद होडल से बाइक पर घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए होडल हाइवे पर जाम भी लगाया था।
प्रेम प्रसंग में मर्डर
पुलिस ने मृतक के भाई महेश की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। बाद में मामले की जांच सीआईए को सौंपी गई थी। सीआईए ने ताराचंद की हत्या के मामले में मृतक के भांजे पेंगलतु गांव निवासी कृष्ण कुमार और मृतक की पत्नी अर्चना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि उन दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते ताराचंद की गोली मारकर हत्या की है।
एक साल से थे दोनों में संबंध
भांजा कृष्ण कुमार होडल एकेडमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा था। वह पिछले डेढ़ साल से ताराचंद के घर पर ही रहता था। लगभग एक साल पहले अर्चना और भांजे कृष्ण कुमार के बीच अबैध संबंध बन गए थे। इसकी जानकारी तारचंद को लग गई। ताराचंद ने अपनी पत्नी और भांजे को धमकाया।
लिफ्ट लेकर मामा को मारी गोली
पुलिस के अनुसार अर्चना और कृष्ण कुमार ने ताराचंद को रास्ते से हटाने की साजिश रची। अर्चना ने भांजे को 16 हजार रुपए देकर यूपी से पिस्तौल और कारतूस मंगवाए थे। दोनों ने बताया कि 8 अक्टूबर को ताराचंद नर्सिंग होम में ड्यूटी कर घर लौट रहा था तो उसे रास्ते में कृष्ण कुमार मिला। वह उसकी बाइक पर बैठ गया और रास्ते में बाइक रुकवाकर पिस्तौल से ताराचंद की कमर में गोली मारकर हत्या कर दी।