देशप्रदेश

Robbed for gifting iPhone to girlfriend | गर्ल फ्रेंड को आईफोन गिफ्ट करने के लिए की लूटपाट

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गर्ल फ्रैंड को महंगा आईफोन गिफ्ट करने के लिए एक युवक ने अपने साथी के संग मिलकर लूटपाट की। उसकी योजना गर्ल फ्रैंड को हिल स्टेशन पर ले जाने की थी, जिसके लिए वह दूसरी लूट की तैयारी में था। वह घूमने तो नहीं जा सका लेकिन जेल की सलाखों के पीछे जरुर पहुंच गया। आरोपियों की पहचान न्यू रोशनपुरा नजफगढ़ निवासी अजय उर्फ भारत लाल और धर्मपुरा नजफगढ़ निवासी कपिल शर्मा (31) के तौर पर हुई। इनके पास से लूटा गया आईफोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हाे गई है।

द्वारका डिस्ट्रिक के एक पुलिस अफसर ने बताया 23 नवंबर की रात सोमवीर नाम के पीड़ित से दो युवकों ने चाकू के बल लूटपाट की थी। उसकी गर्दन पर चाकू लगाकर वारदात की गई। यह घटना द्वारका नार्थ इलाके में हुई थी। मामले में पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की।

मुखबिर तंत्र की भी मदद ली गई। इस बीच 1 दिसंबर को स्पेशल स्टाफ की टीम को इस वारदात में शामिल दो आरोपियों के बारे में पता चला। पुलिस को बताया गया द्वारका सेक्टर चौदह के पास वे एक अन्य लूट के इरादे से घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगा इन दोनों को दबोच लिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button