ताजातरीनप्रदेश

Today Is The Last Day Of B.tech Admission For The Fourth Phase – जैक दिल्ली : चौथे चरण के लिए बीटेक दाखिले का अंतिम दिन आज 

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 03 Dec 2021 06:15 AM IST

सार

रात 11:59 बजे तक छात्रों को दाखिला करना होगा सुनिश्चित। छह दिसंबर से शुरू होगा दाखिले का दूसरा फेज।

ख़बर सुनें

दिल्ली के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में बीटेक दाखिले के लिए चौथे चरण के तहत दाखिले का शुक्रवार अंतिम दिन है। जिन छात्रों ने दाखिले के लिए फीस जमा करा दी है, उन्हें आज रात 11: 59 मिनट तक दाखिला सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद चौथे चरण के तहत दाखिले के अवसर पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। 

जैक की ओर से 29 नवंबर को चौथे चरण के लिए पंजीकरण शुरू हुआ था। इसके लिए एक दिसंबर को चौथे चरण का परिणाम जारी हुआ था। वहीं, दो दिसंबर की रात 11:59 मिनट तक  तक दाखिले के लिए फीस जमा करने का अंतिम दिन था। हालांकि, पहले सिर्फ पांच बजे तक फीस जमा करने का समय दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर देर रात तक कर दिया गया। 

जैक के मुताबिक, जिन छात्रों ने फीस के तौर पर एक लाख 12 हजार रुपये की राशि जमा नहीं की है। उनका दाखिला सुनिश्चित नहीं हो सकेगा। ऐसे छात्र दाखिले के लिए अगले चरण का इंतजार कर सकते हैं। 

चार दिसंबर तक वापस ले सकते हैं दाखिला
जैक के मुताबिक, जो छात्र दाखिला वापस लेना चाहते हैं तो वे चार दिसंबर तक ऐसा कर सकते हैं। दाखिला वापस लेने के लिए छात्रों के पास यह अंतिम अवसर होगा क्योंकि, अब छह दिसंबर से शुरू होने वाली प्रक्रिया में छात्रों को दाखिला वापस लेना का मौका नहीं मिलेगा। जैक के अधिकारी के अनुसार, छह दिसंबर को शुरू होने वाली प्रक्रिया में छात्रों को एकमुश्त राशि जमा करनी होगी जिसे वापस नहीं किया जाएगा। 

पांचवें व छठे राउंड में भी बचे हैं अवसर
बीटेक में दाखिले के लिए जो छात्र चूक गए हैं, उनके लिए जैक की ओर से पांचवां व छठे राउंड का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि, पांचवें व छठे राउंड के तहत शेष सीटों को भरा जाएगा। इस वर्ष कुल 6372 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इसमें से करीब छह हजार सीटों पर दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 

ऐसे में छात्रों के पास अब केवल सीमित सीटों पर ही दाखिले के अवसर हैं। एक अधिकारी का कहना है कि यदि दाखिले के अंतिम चरण में छात्र दाखिला वापस ले लेते हैं तो खाली सीटों की संख्या मामूली रूप से बढ़ सकती है।

विस्तार

दिल्ली के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में बीटेक दाखिले के लिए चौथे चरण के तहत दाखिले का शुक्रवार अंतिम दिन है। जिन छात्रों ने दाखिले के लिए फीस जमा करा दी है, उन्हें आज रात 11: 59 मिनट तक दाखिला सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद चौथे चरण के तहत दाखिले के अवसर पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। 

जैक की ओर से 29 नवंबर को चौथे चरण के लिए पंजीकरण शुरू हुआ था। इसके लिए एक दिसंबर को चौथे चरण का परिणाम जारी हुआ था। वहीं, दो दिसंबर की रात 11:59 मिनट तक  तक दाखिले के लिए फीस जमा करने का अंतिम दिन था। हालांकि, पहले सिर्फ पांच बजे तक फीस जमा करने का समय दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर देर रात तक कर दिया गया। 

जैक के मुताबिक, जिन छात्रों ने फीस के तौर पर एक लाख 12 हजार रुपये की राशि जमा नहीं की है। उनका दाखिला सुनिश्चित नहीं हो सकेगा। ऐसे छात्र दाखिले के लिए अगले चरण का इंतजार कर सकते हैं। 

चार दिसंबर तक वापस ले सकते हैं दाखिला

जैक के मुताबिक, जो छात्र दाखिला वापस लेना चाहते हैं तो वे चार दिसंबर तक ऐसा कर सकते हैं। दाखिला वापस लेने के लिए छात्रों के पास यह अंतिम अवसर होगा क्योंकि, अब छह दिसंबर से शुरू होने वाली प्रक्रिया में छात्रों को दाखिला वापस लेना का मौका नहीं मिलेगा। जैक के अधिकारी के अनुसार, छह दिसंबर को शुरू होने वाली प्रक्रिया में छात्रों को एकमुश्त राशि जमा करनी होगी जिसे वापस नहीं किया जाएगा। 

पांचवें व छठे राउंड में भी बचे हैं अवसर

बीटेक में दाखिले के लिए जो छात्र चूक गए हैं, उनके लिए जैक की ओर से पांचवां व छठे राउंड का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि, पांचवें व छठे राउंड के तहत शेष सीटों को भरा जाएगा। इस वर्ष कुल 6372 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इसमें से करीब छह हजार सीटों पर दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 

ऐसे में छात्रों के पास अब केवल सीमित सीटों पर ही दाखिले के अवसर हैं। एक अधिकारी का कहना है कि यदि दाखिले के अंतिम चरण में छात्र दाखिला वापस ले लेते हैं तो खाली सीटों की संख्या मामूली रूप से बढ़ सकती है।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button