गुरुग्रामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में 5 दोस्तों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा रात करीब एक बजे गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के पास हुआ। एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे रखी ईंटों से टकराकर पलट गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलटियां खाते हुए बीच सड़क आ गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। छठा गंभीर घायल है, जिसे राहगीरों ने उपचार के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे की सूचना राहगीरों ने ही पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायल युवक ने बताया कि वे सभी शादी समारोह से लौट रहे थे। सभी बहुत अच्छे दोस्त थे। वहीं पुलिस को मृतकों से ऐसा कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे उनकी शिनाख्त हो सके।