एएनआई, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Sun, 05 Dec 2021 09:05 AM IST
सार
एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश के अनुसार, हम बच्चों की देखभाल करने और उन्हें सुरक्षा देने के लिए उन्हें बुरी गतिविधियों से बचा रहे हैं। हम उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें उनके अनुकूल गतिविधियां प्रदान करेंगे।
बच्चों को लेकर भीख मांगने वाली लड़की के साथ टीम की सदस्य
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश के अनुसार, हम बच्चों की देखभाल करने और उन्हें सुरक्षा देने के लिए उन्हें बुरी गतिविधियों से बचा रहे हैं। हम उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें उनके अनुकूल गतिविधियां प्रदान करेंगे।
एसडीएम की अगुआई में अभियान चला रही टीम ने इस दौरान सड़कों पर नवजात बच्चों को गोद में लेकर भीख मांगने वाली महिलाओं को पकड़कर उनसे और भीख मांगते छोटे बच्चों से पूछताछ कर उनकी काउंसलिंग की और उन्हें समझाया।