रोहतक2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे में पलटी स्कॉरपियों और इको गाड़ी।
हरियाणा के हिसार जिले बरवाला क्षेत्र से गुजर से नेशनल हाइवे-52 पर एक बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर बिना नाकाबंदी कर वाहनों के चालान काट रही ट्रैफिक पुलिस की गलती दो वाहनों को भारी पड़ गई। अचानक से हाइवे पर चेकिंग के लिए वाहनों को रोके जाने का इशारा मिलते ही दो वाहन चालक रूकने के लिए संतुलन खो बैठे और आगे-पीछे से टक्करा गए।
हादसे में स्कॉरपिया गाड़ी, इको गाड़ी समेत पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों को चोटें लगी है। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की कोई जान की हानि नहीं हुई है। मगर पुलिस की बड़ी लापरवाही, मनमानी और गलती सामने आई है।
हादसे में क्षतिग्रस्त इको गाड़ी।
यूं हुआ हादसा
बरवाला से गुजर रहे हिसार से चंडीगढ़ की जाने वाला नेशनल हाइवे-52 पर आज दोपहर के समय हिसार ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों के धड़ल्ले से चालान काट रही थी। मगर पुलिस ने नाकाबंदी के लिए बेरिकेटस नहीं लगाए हुए थे। इतना ही नहीं, पुलिस हाइवे के किनारे नहीं, ब्लकि बीच में खड़ी होकर वाहनों को हाथों के इशारे से रोक रही थी। कई वाहन चालकों के पुलिस इसी तरह हाथ के इशारों से रोककर चालान काट चुकी थी। इसी बीच पुलिस ने एक इको कार को रोकने का इशारा किया।
इशारा पाकर इको चालक रूक गया और अपनी गाड़ी को साइड में करने लगा। इको के पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉरपियो को भी पुलिस ने रूकने का इशारा किया। अचानक इशारा पाकर स्कॉरपियों चालक गाड़ी को रोकने के चक्कर में संतुलन खो बैठा और पीछे से इको को टक्कर मार दी। बेकाबू स्कॉरपियों ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉरपियों और इको दोनों करीब 200 मीटर दूर तक जाकर पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों व पुलिस की भीड़।
तीन बच्चों समेत पांच घायल, अस्पताल में भर्ती
इको गाड़ी में 5 व्यस्क और 2 बच्चे सवार थे। जबकि स्कॉरपियों में एक जेंटस, एक लेडिज और एक बच्चा सवार था। हादसे में इको सवार एक बच्चा व एक व्यस्क घायल हो गया। जबकि स्कॉरपियों सवार पुरुष व बच्चा चोटिल हो गए। आनन-फानन में पांचों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।