फरीदाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फरीदाबाद में युवक पर हथौड़े से हमला करते हुए।
फरीदाबाद में एक साल पहले भाई को थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए बीच सड़क एक युवक पर हथौड़े और रॉड से हमला हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को हथौड़ा मारकर अधमरा कर दिया। आसपास के लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की। लेकिन हमलावार उसके पैरों पर ताबड़तोड़ वार करते रहे।
पूरी वारदात का दिल दहला देने वाला एक वीडियो भी सामने आया है। घायल युवक को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वारदात का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है।
सरेबाजार हथौड़े से हमला करते हुए।
पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि पीड़ित ने हमलावरों के भाई को एक साल पहले थप्पड़ जड़ दिया था। उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फतेहपुर चंदीला गांव निवासी ललित और प्रदीप के रूप में हुई है।
डीसीपी नितीश अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित मनीष ने वर्ष 2020 में आरोपी प्रदीप के भाई योगेश के साथ थाना एनआईटी के एरिया में जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। इस घटना की शिकायत एनआईटी थाना में दर्ज है। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए कार सवार आरोपी सचिन, ललित और प्रदीप ने मिलकर सोमवार को बड़खल झील के पास मनीष पर हमला किया।
उन्होंने बताया कि हमलावरों के खिलाफ एनआईटी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास, हवाई फायरिंग करने समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सचिन अभी पकड़ में नहीं आ पाया है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी है।