43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्राहकों को बिग बाजार की तरह किसी अन्य प्रतिस्पर्धी ब्रांड के साथ मासिक किराना पर “सबसे बड़ी बचत” मिलेगी।
दिसंबर में बिग बाजार- भारत की प्रमुख हाइपरमार्केट श्रृंखला अपने ग्राहकों के लिए सिर्फ मासिक किराना बल्कि अन्य घरेलू सामानों पर सर्वश्रेष्ठ ऑफर और छूट लेकर आई है। ग्राहकों की सुविधा के लिए, ये सभी उत्पाद और ऑफर्स shop.bigbazaar.com और बिग बाजार ऐप पर 2 घंटे होम डिलीवरी के वादे के साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। ग्राहकों को बिग बाजार की तरह किसी अन्य प्रतिस्पर्धी ब्रांड के साथ मासिक किराना पर “सबसे बड़ी बचत” मिलेगी। सबसे बड़े प्रस्तावों में से एक प्याज 25 रुपये/किलो है। देश में सबसे कम कीमत।
कुछ प्रमुख ऑफर हैं – हैदराबादी बिरयानी चावल 5 किलो 459 रुपये में। अरहर दाल 85 रुपये/किग्रा। रिन डिटर्जेंट पाउडर 7 किग्रा. पर 125 रुपये बचाएं आदि। उपरोक्त ऑफर्स के साथ-साथ ग्राहकों को बरतन, घरेलू जरूरतें, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू फैशन, परिधान आदि पर भी शानदार डील्स मिलती हैं। एफबीबी और बिग बाजार ने आने वाली पार्टी और छुट्टियों के समय की सभी स्टाइलिश जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना नया विंटर और पार्टी वियर कलेक्शन भी लॉन्च किया है। यह नई रेंज 599 रुपये से शुरू होती है।
अमृतमहोत्सव पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का बनेगा विश्वकीर्तिमान
भारत की स्वतंत्राता के 75वें वर्ष में अमृतमहोत्सव के अवसर पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का एक विश्वकीर्तिमान का शुभारम्भ योगऋषि स्वामी रामदेव जी, शिवराज सिंह चैहान जी मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश एवं आचार्य बालकृष्ण जी ने संयुक्त रूप से पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के हजारों छात्रा-छात्राओं के बीच में उत्साहपूर्ण वातावरण में किया।
माननीय मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चैहान जी ने स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी के साथ क्रियात्मक रूप से सूर्य नमस्कार करके इस अभियान के पंजीकरण का कार्य आरम्भ किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश प्रान्त में पहले से ही सूर्य नमस्कार को एक संपूर्ण योगिक व्यायाम के रूप में विराट स्तर पर किया जाता है। उन्होंने इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन की सहभागिता की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि ये अपने आप में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान होगा। इस अवसर में योग को शिक्षा के अंग के रूप में जोड़ने का, योगासन को खेल के रूप में समायोजित करने की तथा योग आयोग, गठित करने की प्रतिबद्धता अभिव्यक्त की। गीता परिवार से लेकर क्रीड़ा भारती, पतंजलि योगपीठ परिवार, हार्टफुलनेस संस्थान एवं नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन इन 5 संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक यादगार एवं स्वर्णिम बनाने के लिए 75 करोड़ सूर्यनमस्कार का एक विराट संकल्प लिया गया है।
फ्रेश अप मैट्रेस बना भारत का सबसे नामी ब्रांड
फ्रेश अप गद्दों एवम तकिये का डीलर्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश में करीब 450 है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल 23 होम स्टोर्स हैं। आने वाले 31 मार्च 22 तक यूपी सहित बिहार में 52 फ्रेश अप होम स्टोर खोलने की योजना बनाई जा रही है। यहां यूनिक सोफा कम बेड भी उपलब्ध है। इस तरह का सोफा कम बेड भारत में कोई भी दूसरी कंपनी नहीं बनाती। ये सभी जानकारी एमएच पॉलिमर के यूपी एंड ईस्ट इंडिया के रीजनल हेड अजय श्रीवास्तव ने दी है। 35 साल पहले सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में एमएच पॉलिमर कंपनी की शुरुआत हुई थी। जहां पॉलीयूरीथेन फोम मैन्युफेक्चरिंग होती है।
वहीं सात साल पहले फ्रेश अप नाम के गद्दे बनाने शुरू किये। जो देखते ही देखते भारत का सबसे नामी ब्रांड बन गया। यहां हर रोज लगभग दो हजार गद्दों का प्रोडक्शन किया जा रहा है, साथ ही भारत का सबसे बड़ा स्प्रिंग गद्दे का प्लांट इसी जगह स्थित है। हमारी कंपनी के सभी स्लीपिंग प्रोडक्ट ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। ये जानकारी वासिफ मोहम्मद, मैनेजिंग डायरेक्टर, एम.एच. पॉलिमर दी है।
फ्रेश अप मैट्रेस हरियाणा, उत्तरांचल, हिमाचल, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार मे वृहद डीलर्स नेटवर्क उपलब्ध है। देश के विभिन्न स्थानों में फ्रेश अप होम के 82 स्टोर हैं। इस साल जल्द ही कोलकाता, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी स्टोर खोलने की योजना है। ये जानकारी एमएच पॉलिमर के जरनल मैनेजर एमआर इन्दोरिया ने दी है।