ताजातरीनप्रदेश

Jac Delhi 2021 Btech Admission Registration Starts Today Know About Fees And Last Date Phase Second 2 Counselling Starts Today – Jac Delhi 2021: बीटेक के दूसरे चरण के लिए पंजीकरण शुरू, क्या अभ्यर्थियों को जमा करना होगा आवेदन शुल्क? जानिए

सार

JAC Delhi 2021: ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग 2021 (जैक) ने दिल्ली के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में बीटेक के दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुुरू कर दिया है। आज यानी मंगलवार से कल बुधवार (8 दिसंबर) रात 11.59 बजे तक पंजीकरण का मौका है। इस आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.nic.in पर मिलेगी डिटेल।

ख़बर सुनें

JAC Delhi 2021: दिल्ली सरकार के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश का एक और अवसर छात्रों को मिल रहा है। इन पांचों विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग 2021 (जैक) की तरफ से आज से बीटेक के दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। छात्रों के पास 7 दिसंबर 2021 से लेकर 8 दिसंबर 2021 तक इस आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.nic.in पर पंजीकरण करने का मौका है। सीट आवंटन परिणाम को 10 दिसंबर 2021 को जारी किया जाएगा। छात्र वेबसाइट पर लगातार अपडेट्स लेते रहें और सभी दिशा निर्देशों को जानने के बाद बीटेक में प्रवेश के लिए पंजीकरण करें।

6000 सीटों पर होगा दाखिला

गौरतलब है कि जैक के जरिए दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी), इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी)-दिल्ली, इंदिरा गांधी दिल्ली प्रौद्योगिकी महिला विश्वविद्यालय (आइजीडीटीयूडब्लू) और दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) के इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा। इस वर्ष 6 हजार से ज्यादा सीटों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

जैक दिल्ली काउंसलिंग 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें –

  • कब से पंजीकरण शुरू हुआ –  7 दिसंबर 2021
  • कब पंजीकरण खत्म हो रहा है – 8 दिसंबर 2021 (रात 11.59 बजे तक)
  • सीट आवंटन परिणाम (राउंड 5) – 10 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे के बाद
  • सीट आवंटन परिणाम (राउंड 6) – 16 दिसंबर 2021

दूसरे चरण के लिए नहीं देना होगा भागीदारी शुल्क –

जैक दिल्ली काउंसलिंग 2021 में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को 10 हजार रुपये बतौर भागीदारी शुल्क जमा कराने की आवश्यता नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.nic.in पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की गई है। जिन भी छात्रों ने पहले चरण में विभिन्न राउंड में हिस्सा लिया है और अभी तक अपनी इंजीनियरिंग की ब्रांच की सीटों पर मुहर नहीं लगाई है, वह छात्र अपनी पसंद के अनुसार इंजीनियरिंग ब्रांच का चयन कर सकते हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग में दो राउंड आयोजित किए जाएंगे – राउंड 5 और 6। जो लोग भाग लेना चाहते हैं, वे ध्यान दें कि पंजीकरण केवल एक बार किया जाएगा। यानी राउंड 5 की शुरुआत में, जो पंजीकरण करते हैं, वे राउंड 6 के लिए भी पात्र होंगे।

विस्तार

JAC Delhi 2021: दिल्ली सरकार के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश का एक और अवसर छात्रों को मिल रहा है। इन पांचों विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग 2021 (जैक) की तरफ से आज से बीटेक के दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। छात्रों के पास 7 दिसंबर 2021 से लेकर 8 दिसंबर 2021 तक इस आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.nic.in पर पंजीकरण करने का मौका है। सीट आवंटन परिणाम को 10 दिसंबर 2021 को जारी किया जाएगा। छात्र वेबसाइट पर लगातार अपडेट्स लेते रहें और सभी दिशा निर्देशों को जानने के बाद बीटेक में प्रवेश के लिए पंजीकरण करें।

Source link

Related Articles

Back to top button