Media Solution Initiative
Published by: Pragya Kashyap
Updated Wed, 08 Dec 2021 04:17 PM IST
सार
NTPC भर्ती के CBT 1 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। इसको जल्द जारी करवाने के लिए अभ्यर्थी डिजिटल आंदोलन चला रहे हैं।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा भारतीय रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई पहले चरण की परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। 35,277 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा 7 फेज में आयोजित की गई थी और आखिरी फेज की परीक्षा 31जुलाई को समाप्त हुई थी। RRB द्वारा अभी तक इसके परिणामों की घोषणा नहीं किए जाने की वजह से अभ्यर्थी काफी निराश हैं और वे इसके परिणाम जल्द से जल्द जारी करने के लिए डिजिटल आंदोलन चला रहे हैं। गौरतलब है कि पहले चरण की इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को NTPC भर्ती के CBT 2 में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। अगर आप भी NTPC भर्ती के CBT 2 की तैयारी कर रहे हैं, तो नियमित अभ्यास के लिए आप NTPC CBT 2 Mock Test Series 2021 की सहायता ले सकते हैं।
अभ्यर्थी चला रहे हैं आंदोलन :
NTPC भर्ती के परिणाम जल्द जारी करने की मांग करते हुए इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी डिजिटल आंदोलन चला रहे हैं। अभ्यर्थियों द्वारा चलाए गए इस डिजिटल आंदोलन को काफी सपोर्ट भी मिला है और लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने ट्वीट करते हुए रेलवे से जल्द इसके परिणामों को जारी करने की मांग की है। हालांकि रेलवे के ऊपर इस डिजिटल आंदोलन का कितना असर हुआ है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
जल्द ही जारी हो सकते हैं परिणाम :
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBT 1 के परिणाम परिणाम इसी महीने में घोषित किए जा सकते हैं। परिणामों की घोषणा होने के बाद अभ्यर्थी उसे RRB की आधिकारिक वेबसाइट या अपने जोन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा अन्य डिटेल्स की सहायता से देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को इससे संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कितना जा सकता है कटऑफ स्कोर :
CBT 1 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तथा रिक्तियों की संख्या के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों का ओवरऑल कट ऑफ स्कोर 82 के आस पास रह सकता है। इसके अलावा ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर 79, एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर 73 तथा एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर 64 के आस पास रह सकता है।
घर बैठे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :
घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त रेलवे की विभिन्न परीक्षाओं समेत SSC GD, UP लेखपाल तथा अन्य कई परिक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री ई-बुक्स, करेंट अफेयर्स और मॉक टेस्ट जैसी अन्य कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।