नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फाेटो।
वेस्ट बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक प्रेशर से इंडो गेंगोटिक प्लेन (आईजीपी ) में हुई बारिश से कई दिनों से रुकी हुई प्रदूषण कम हो रहा है और कई शहरों सहित दिल्ली में धीरे-धीरे हवा के स्तर में सुधार हो रहा है। बुधवार को दिल्ली में 31 जगहों पर हवा का स्तर खराब और 8 जगहों पर मध्यम दर्ज गई। पर्यावरण विशेषज्ञ सचिन पवार ने बताया कि दिल्ली में वेस्ट बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक प्रेशर का असर कम पड़ी। इस कारण दिल्ली में अनुमान के अनुसार बारिश नहीं हुई, दिल्ली में छिटपुट बारिश हुई और तेज हवा चली जिसका असर हवा के स्तर पर देखने को मिल रही है।
पवार ने बताया कि हिमालय से आने वाली ठंडी हवा के कारण थर्मल इनवर्जन होने के दिल्ली में 10 दिसंबर से फिर से प्रदूषण का बढ़ना शुरू होगा। आईजीपी में हुई अच्छ बारिश के कारण अब हिमालय से अब ठंडी हवा आएगी और सुबह के तापमान को कम करेगी। इससे 10 दिसंबर से थर्मल इनवर्जन होगा और प्रदूषण फिर बढ़ने लगेगा।
दिल्ली-एनसीआर में 12 दिसंबर तक बंद रहेगी फैक्ट्रियां
दिल्ली एनसीआर में बढ़ रही प्रदूषण के स्तर को देखते हुए एयर क्वालिटी कमिशन ने कड़ा अख्तियार किया है। दिल्ली-एनसीआर में 12 दिसंबर तक अब केवल ग्रीन फ्यूल और सीएनजी से चलने वाली फैक्ट्रियों को छोड़कर सभी अन्य तरह के फ्यूलों से चलने वाली फैक्ट्री को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि एयर कमिशन फ्लाइंग स्क्वाड आर्डर के कंप्लायंस को जमीन पर चेक की जाएगी। खास बात यह है कि नोएडा की संदीप पेपर मील भी बंद होगी। पेपर मिल कोयले से संचालित होती है।