ताजातरीनप्रदेश

Omicron Increased In Delhi, New Variant Of Corona Found In Four More Patients – दिल्ली में बढ़ा ओमिक्रॉन, चार और मरीजों में मिला कोरोना का नया वैरिएंट

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले एक दिन में चार और नए मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। इनमें से एक मरीज को छुट्टी दी जा चुकी है। पांच अभी उपचाराधीन हैं।
लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अलग-अलग देशों से दिल्ली पहुंचे यह लोग इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान संक्रमित मिले थे। पिछले सप्ताह इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात अस्पताल को मिली। इसमें चार लोग ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट आते ही चारों मरीजों को ओमिक्रॉन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
विदेशों से आने वाले यात्रियों में से अगर कोई कोरोना संक्रमित होता है तो उसके लिए दो बड़े अस्पतालों को केंद्र बनाया गया है। प्राइवेट में मैक्स स्मार्ट और सरकारी केंद्र लोकनायक अस्पताल को बनाया गया। यहां लगातार संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित, संदिग्ध और ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं।
मरीजों में बेहद हल्का असर : चिकित्सा निदेशक
चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में 35 लोग कोरोना संक्रमित हैं और तीन संदिग्ध मरीज हैं। इनके अलावा पांच ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज भर्ती हैं। आईसीयू में अभी आठ मरीज हैं। ओमिक्रॉन संक्रमित सभी मरीजों में संक्रमण का असर हल्का है। दो मरीजों में एक भी लक्षण नहीं है। इससे पता चलता है कि ओमिक्रॉन को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है।
घबराने की जरूरत नहीं : जैन
मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ओमिक्रॉन के मामले बढ़े जरूर हैं, लेकिन राहत की बात है कि सभी मरीज चिकित्सीय निगरानी में हैं। अभी तक ओमिक्रॉन को लेकर दिल्लीवालों को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने और भीड़ से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केवल ओमिक्रॉन ही नहीं, कोरोना के किसी भी वैरिएंट से निपटने के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार हैं। इसके लिए 32 प्रकार की दवाओं का बफर स्टॉक भी रखा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार नए मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की निगरानी पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
दिल्ली की स्थिति
ओमिक्रॉन केस तारीख वर्तमान स्थिति
पहला 5 दिसंबर छुट्टी
दूसरा 11 दिसंबर उपचाराधीन
अन्य चार 14 दिसंबर उपचाराधीन

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले एक दिन में चार और नए मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। इनमें से एक मरीज को छुट्टी दी जा चुकी है। पांच अभी उपचाराधीन हैं।

लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अलग-अलग देशों से दिल्ली पहुंचे यह लोग इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान संक्रमित मिले थे। पिछले सप्ताह इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात अस्पताल को मिली। इसमें चार लोग ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट आते ही चारों मरीजों को ओमिक्रॉन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

विदेशों से आने वाले यात्रियों में से अगर कोई कोरोना संक्रमित होता है तो उसके लिए दो बड़े अस्पतालों को केंद्र बनाया गया है। प्राइवेट में मैक्स स्मार्ट और सरकारी केंद्र लोकनायक अस्पताल को बनाया गया। यहां लगातार संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित, संदिग्ध और ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं।

मरीजों में बेहद हल्का असर : चिकित्सा निदेशक

चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में 35 लोग कोरोना संक्रमित हैं और तीन संदिग्ध मरीज हैं। इनके अलावा पांच ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज भर्ती हैं। आईसीयू में अभी आठ मरीज हैं। ओमिक्रॉन संक्रमित सभी मरीजों में संक्रमण का असर हल्का है। दो मरीजों में एक भी लक्षण नहीं है। इससे पता चलता है कि ओमिक्रॉन को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है।

घबराने की जरूरत नहीं : जैन

मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ओमिक्रॉन के मामले बढ़े जरूर हैं, लेकिन राहत की बात है कि सभी मरीज चिकित्सीय निगरानी में हैं। अभी तक ओमिक्रॉन को लेकर दिल्लीवालों को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने और भीड़ से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केवल ओमिक्रॉन ही नहीं, कोरोना के किसी भी वैरिएंट से निपटने के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार हैं। इसके लिए 32 प्रकार की दवाओं का बफर स्टॉक भी रखा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार नए मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की निगरानी पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

दिल्ली की स्थिति

ओमिक्रॉन केस तारीख वर्तमान स्थिति

पहला 5 दिसंबर छुट्टी

दूसरा 11 दिसंबर उपचाराधीन

अन्य चार 14 दिसंबर उपचाराधीन

Source link

Related Articles

Back to top button