अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 16 Dec 2021 06:37 AM IST
सार
वंदे भारत ट्रेन को आदिनाथ भगवान शिव व आदिशक्ति की पेंटिंग से सुसज्जित किया गया है। जम्मू के फुट एंड माउथ कलाकारों ने भगवान शिव की पेंटिंग्स तैयार की हैं।
ट्रेन के अंदर…
– फोटो : अमर उजाला
रेलवे अब यात्रा के दौरान काशी की समृद्ध विरासत से भी परिचित कराएगा। वंदे भारत ट्रेन से भोले की नगरी जाने-आने वाले यात्री भगवान शंकर के कई रूपों से रूबरू होंगे। रेलवे ने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर उद्घाटन से उत्साहित होकर पहली सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में आदिनाथ भगवान शिव व आदिशक्ति की पेंटिंग से सुसज्जित किया है। खास बाद यह है कि इस पेंटिंग को उन कलाकारों ने तैयार किया है जिन्हें कुदरत ने हाथ का इस्तेमाल करने के लिए सक्षम नहीं बनाया है।
दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब यात्रियों को काशी की समृद्ध विरासत से परिचित करा रहा है। ट्रेन के एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच की भीतरी दीवारों पर आदिनाथ की पेंटिंग लगाई गई है। इन पेंटिगों की एक विशेषता यह भी है कि इन्हें जम्मू के फुट एंड माउथ कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है। जो पेंटिंग के लिए अपने मुंह में पेंटिंग ब्रश लेकर आदिशक्ति का चित्र उकेरे हैं।
यह ट्रेन देश की राजधानी को पारंपरिक संस्कृति, मिथक और किंवदंती द्वारा गौरवान्वित प्राचीन जीवंत शहर वाराणसी से जोड़ती है। इसी श्रेणी की दूसरी ट्रेन राजधानी को माता वैष्णव धाम तीर्थ को जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा की बेहतर सुविधा देती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार तीर्थ यात्रा पर जाने वाली अन्य ट्रेनों को भी बेहतर पेंटिंग से लैस किया जाएगा। वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करती है।
विस्तार
रेलवे अब यात्रा के दौरान काशी की समृद्ध विरासत से भी परिचित कराएगा। वंदे भारत ट्रेन से भोले की नगरी जाने-आने वाले यात्री भगवान शंकर के कई रूपों से रूबरू होंगे। रेलवे ने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर उद्घाटन से उत्साहित होकर पहली सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में आदिनाथ भगवान शिव व आदिशक्ति की पेंटिंग से सुसज्जित किया है। खास बाद यह है कि इस पेंटिंग को उन कलाकारों ने तैयार किया है जिन्हें कुदरत ने हाथ का इस्तेमाल करने के लिए सक्षम नहीं बनाया है।
दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब यात्रियों को काशी की समृद्ध विरासत से परिचित करा रहा है। ट्रेन के एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच की भीतरी दीवारों पर आदिनाथ की पेंटिंग लगाई गई है। इन पेंटिगों की एक विशेषता यह भी है कि इन्हें जम्मू के फुट एंड माउथ कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है। जो पेंटिंग के लिए अपने मुंह में पेंटिंग ब्रश लेकर आदिशक्ति का चित्र उकेरे हैं।
यह ट्रेन देश की राजधानी को पारंपरिक संस्कृति, मिथक और किंवदंती द्वारा गौरवान्वित प्राचीन जीवंत शहर वाराणसी से जोड़ती है। इसी श्रेणी की दूसरी ट्रेन राजधानी को माता वैष्णव धाम तीर्थ को जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा की बेहतर सुविधा देती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार तीर्थ यात्रा पर जाने वाली अन्य ट्रेनों को भी बेहतर पेंटिंग से लैस किया जाएगा। वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करती है।
Source link