ताजातरीनप्रदेश

Ghazipur Border Opened For Traffic – दिल्ली-यूपी : खुल गया गाजीपुर बॉर्डर, 13 महीने बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों ने भरा फर्राटा

नई दिल्ली /साहिबाबाद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 17 Dec 2021 04:43 AM IST

सार

एनएच-9 पर चलने के लिए अभी करना होगा इंतजार, बाकी है मरम्मत का काम।’

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

गाजीपुर बॉर्डर से किसान हटने के बाद करीब 13 महीने में बृहस्पतिवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों ने फर्राटा भरा। 55 हजार से अधिक वाहन गुजरे। बुधवार रात  एक्सप्रेसवे खोल दिया था। मगर दिल्ली में विनोद नगर ईस्ट के पास कंटेनर रखा होने की वजह से अधिकारियों ने ट्रैफिक संचालन बंद कर दिया था। अब यह रूट सामान्य हो गया है। वहीं, डाबर तिराहे से यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे होते हुए दिल्ली जाने वाले रास्ते से भी बैरिकेड हटा दिए गए। इससे दिल्ली जाने में सहूलियत हुई।

किसानों के यूपी गेट से घर रवाना होने के बाद एनएचएआई की निर्माण एजेंसी ने एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर साफ-सफाई व रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया था। बुधवार रात निर्माण एजेंसी के प्रॉजेक्ट हेड एसजेड हैदर ने एक्सप्रेसवे पबर वाहनों चालकों के लिए रास्ता साफ कर दिया था। लेकिन दिल्ली की तरफ कंटेनर रखा होनेस्त्र से ट्रैफिक संचालन में दिक्कत हुई।

सुबह करीब दस बजे विनोद नगर ईस्ट के सामने से दिल्ली पुलिस ने कंटेनर हटा दिए। जेसीबी और क्रेन की मदद से आला अधिकारियों ने दिल्ली एमसीडी टोल टैक्स से पहले यूपी गेट के प्वाइंट पर लगी सीमेंटेड और लोहे की बैरिकेड को भी हटा दिया। जिसके बाद सुबह 10:30 बजे से सैकड़ों वाहन चालक यूपी गेट के रास्ते दिल्ली में प्रवेश कर सके। हालांकि दिल्ली गाजीपुर मंडी से कौशांबी की तरफ आने वाली लेन पर अभी बैरिकेड लगी हैं। 

         

एनएच-9 पर बैरिकेड, रास्ता खुलने में लगेंगे दो-तीन दिन :

एक्सप्रेसवे का रास्ता साफ होने के बाद अभी एनएच-9 पर वाहन चालकों को राहत नहीं मिली है। इस लेन पर बैरिकेड लगी हैं, जबकि निर्माण एजेंसी को रिपेयरिंग का काम भी करना है। शाम तक नगर निगम और निर्माण एजेंसी के कर्मचारी साफ-सफाई के अलावा रिपेयरिंग के काम में जुटे रहे। इस बीच एनमएचआई के प्रोजेक्ट हेड अरविंद ने एनएच-9, एक्सप्रेसवे और यूपी गेट का निरीक्षण किया। 

काफी नुकसान :

निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड एसजेड हैदर का कहना है कि एनएच-9 अप की सर्विस लेन पर किसानों ने शौचालय और कई प्रकार का निर्माण कर लिया था। इससे सर्विस लेन में काफी नुकसान हो गया है। करीब 300 मीटर एरिया में रिपेयरिंग के बाद दिल्ली सीमा में यूपी गेट फ्लाईओवर के ऊपर भी सड़क में हल्की क्रेक को जल्द ठीक कर दिया जाएगा। फिलहाल अभी वहां दिल्ली पुलिस की सीमेंटेड बैरियर रखे होने की वजह से रास्ता बंद है।

एक्सप्रेसवे पर दिनभर भटकते रहे वाहन चालक :

किसान आंदोलन हटने के करीब 384 दिन बाद  एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर रहे कई वाहन चालक रास्ता भटकने से परेशान नजर आए। कई वाहन चालक को एनएच-9 को समझकर डिवाइडर से ही दो पहिया वाहनों को दूसरी तरफ कुदाने का प्रयास कर रहे थे। जबकि कुछ चालक यूपी गेट जाने के लिए एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। 

Source link

Related Articles

Back to top button