अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Thu, 16 Dec 2021 10:38 PM IST
सार
वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, लगातार पारा लुढ़कने और हवा की रफ्तार कम होने के कारण स्थानीय स्तर पर प्रदूषक बढ़ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता बिगड़ी हुई है।
सप्ताह की शुरुआत से लगातार बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हो रही दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता आज सुधर सकती है। हवाओं की तेज रफ्तार के साथ-साथ अन्य मौसमी दशाओं का साथ देने की वजह से शुक्रवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब से खिसक कर खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर की हवा मामूली रूप से और बिगड़ी है।
वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, लगातार पारा लुढ़कने और हवा की रफ्तार कम होने के कारण स्थानीय स्तर पर प्रदूषक बढ़ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता बिगड़ी हुई है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स साथ देगा। इससे वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना बनी हुई है।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में हवा की रफ्तार चार से छह किमी प्रति घंटा, मिक्सिंग हाइट का स्तर 1250 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स चार हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रहा। शुक्रवार को हवा की रफ्तार बढ़कर 10 से 16 किमी प्रतिघंटा व मिक्सिंग हाइट 1500 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 10500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, शनिवार को हवा की रफ्तार 16 किमी प्रति घंटा, मिक्सिंग हाइट का स्तर 1150 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स का स्तर 10200 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड होने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 368 रहा। इससे एक दिन पहले यह 363 रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, एक दिन पहले खराब श्रेणी में दर्ज हुई गाजियाबाद की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुई है। दिल्ली-एनसीआर में सबसे खराब हालात उच्चतम एक्यूआई के साथ दिल्ली के रहे हैं।
16 दिसंबर 15 दिसंबर
दिल्ली 368 363
फरीदाबाद 334 334
गाजियाबाद 326 290
ग्रेटर नोएडा 308 300
गुरुग्राम 331 341
नोएडा 314 309
दिल्ली के पांच हॉटस्पॉट
ओखला
जहांगीरपुरी
पटपड़गंज
द्वारका
मुंडका
विस्तार
सप्ताह की शुरुआत से लगातार बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हो रही दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता आज सुधर सकती है। हवाओं की तेज रफ्तार के साथ-साथ अन्य मौसमी दशाओं का साथ देने की वजह से शुक्रवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब से खिसक कर खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर की हवा मामूली रूप से और बिगड़ी है।
वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, लगातार पारा लुढ़कने और हवा की रफ्तार कम होने के कारण स्थानीय स्तर पर प्रदूषक बढ़ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता बिगड़ी हुई है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स साथ देगा। इससे वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना बनी हुई है।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में हवा की रफ्तार चार से छह किमी प्रति घंटा, मिक्सिंग हाइट का स्तर 1250 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स चार हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रहा। शुक्रवार को हवा की रफ्तार बढ़कर 10 से 16 किमी प्रतिघंटा व मिक्सिंग हाइट 1500 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 10500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, शनिवार को हवा की रफ्तार 16 किमी प्रति घंटा, मिक्सिंग हाइट का स्तर 1150 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स का स्तर 10200 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड होने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 368 रहा। इससे एक दिन पहले यह 363 रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, एक दिन पहले खराब श्रेणी में दर्ज हुई गाजियाबाद की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुई है। दिल्ली-एनसीआर में सबसे खराब हालात उच्चतम एक्यूआई के साथ दिल्ली के रहे हैं।
16 दिसंबर 15 दिसंबर
दिल्ली 368 363
फरीदाबाद 334 334
गाजियाबाद 326 290
ग्रेटर नोएडा 308 300
गुरुग्राम 331 341
नोएडा 314 309
दिल्ली के पांच हॉटस्पॉट
ओखला
जहांगीरपुरी
पटपड़गंज
द्वारका
मुंडका
Source link