देशप्रदेश

The trolley crushed the woman in Palwal, after the death, the relatives blocked the national highway | हादसे के बाद मृतका के परिजनों ने हाईवे को जाम किया, एक घंटे तक फंसे रहे वाहन

पलवलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
पलवल में महिला की मौत के बाद नेशनल हाईवे-19 पर जाम लगाए लोग। - Dainik Bhaskar

पलवल में महिला की मौत के बाद नेशनल हाईवे-19 पर जाम लगाए लोग।

हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे नंबर-19 स्थित सोफ्ता चौक के निकट ट्राले की चपेट में आने से महिला रामरति की मौत हो गई। वह सवारी का इंतजार कर रही थी। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने सोफ्ता चौक के निकट नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।

हाईवे पर जाम लगने से हाईवे को दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलने पर गदपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया। करीब एक घंटे लगे जाम के कारण हाईवे पर दोनों तरफ कई-कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर ट्रॉले के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पलवल में जाम लगाए खड़े लोग।

पलवल में जाम लगाए खड़े लोग।

गदपुरी थाना प्रभारी छतरपाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद डीग गांव निवासी महिला रामरति सोफ्ता चौक पर सवारी के इंतजार में खड़ी हुई थी। इसी दौरान चालक अपने ट्राले को लापरवाही से चलाता हुआ आया और रामरति में टक्कर मार दी। वह ट्राो के टायर के आगे गिर गई और ट्राला उसे कुचलता हुए निकल गया। रामरति की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव डीग और आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो वहां एकत्रित हो गए। चालक ट्राला को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। हाईवे पर जाम लगते ही दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई।

जाम की सूचना मिलने पर गदपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जाम लगा रहे महिला के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। परंतु वे नहीं माने। करीब एक घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी का कहना था कि मृतका के परिजनों ने अभी तक शिकायत नहीं दी है, शिकायत मिलने पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा। हालांकि पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button