नई दिल्ली19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एलजी अनिल बैजल ने शुक्रवार को यूटीपैक की बैठक की। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में डीडीए सहित दिल्ली यातायात पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलेपमेंट (टीओडी) पॉलिसी और नए यातायात प्लान को मंजूरी दी गई। वहीं सेंट्रल विस्टा और केंद्रीय सचिवालय के लिए भी नए ट्रांसपोर्टेशन प्लान को मंजूरी दी गई है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक टीओडी पॉलिसी लागू होने के तहत नई बनने वाली इमारतों को अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) का लाभ मिलेगा। सेंट्रल विस्टा और केंद्रीय सचिवालय के आसपास आने वाले दिनों में वाहनों की संख्या बढ़ने के चलते यातायात व्यवस्था को नए सिरे से लागू किया जाएगा, जिसके लिए जल्द यातायात पुलिस और डीडीए मिलकर योजना तैयार करेंगे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आवाजाही के लिए एलिवेटेड रोड होगी और यहां ट्रांसपोर्टेशन हब होगा यानि लोग एक ही जगह ट्रेन, बस और मेट्रो पकड़ सकेंगे। उपराज्यपाल की बैठक में योजना पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर पहुंचने और निकलने के लिए अलग-अलग मार्ग होंगे।